प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर नागरिक तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से 15 अगस्त, 2014 को प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना (PMJDY) की शुरूआत की थी
जनधन खातों में किसी भी खाताधारक (account holder) को न्यूनतम राशि यानी मिनिमम बैलेंस (minimum balance) रखने की आवश्यकता नहीं।
18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक जनधन खाता खुलवा सकता है। इसके लिए कोई विशेष दस्तावेज भी जमा नहीं करने होते। केवल आधार कार्ड के माध्यम से यह खाता खुलवा सकता है।
कोई भारतीय नागरिक बैंक में जाकर अपना पीएम जनधन योजना फॉर्म भरकर खाता खुलवा सकता है।
प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना के तहत अभी तक 44.51 लोगों तक बैंक खाते के जरिए बैंकिंग सेवा (banking services) पहुंच चुकी है।
पीएम जनधन खातों में 19.35 करोड़ महिलाओं के खाते सरकारी बैंकों में हैं। केंद्र सरकार की ओर से कोरोना काल में भी 500 रूपये की मासिक वित्तीय सहायता इन खातों के जरिए ही उन तक पहुंचाई गई थीं।
खाताधारक को किसी भी समस्या से संबंधित किसी भी समस्या के लिए जनधन खाता टोल फ्री नंबर (toll free number) दिए गए हैं। खाताधारक इन खातों के जरिए अपनी किसी भी समस्या को जिम्मेदार लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
जनधन खाता टोल फ्री नंबर 1800110001 एवं 18001801111 जारी किए गए हैं। इन जनधन खाता टोल फ्री नंबर पर देश भर से कोई भी प्रधानमंत्री जनधन खाताधारक काॅल कर अपनी समस्या कह सकता है।
जनधन खाता टोल फ्री नंबर के बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?