जमीन (land) अथवा प्रापर्टी (property) खरीदना इन दिनों एक मुश्किल काम है। पता नहीं चलता कि कब इस मामले में धोखाधड़ी के शिकार हो जाएं।
बेहतर यही होता है कि जमीन खरीदने से पूर्व इसके सभी कागजातों (papers) का वेरिफिकेशन (verification) कर लिया जाए। जमीन से जुड़े पुराने दस्तावेज (old documents) निकलवाकर देख लिए जाएं।
इससे आप बाद में किसी भी प्रकार के विवाद से बचे रह सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि आप जमीन का पुराना रिकार्ड कैसे देख सकते हैं? नहीं, तो भी चिंता न करें। आज इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से बताएंगे
जमीन का पुराना रिकार्ड देखने की जरूरत जमीन के मालिकाना हक संबंधी दावा ठोकने के साथ ही जमीन के खरीद-फरोख्त के वक्त अधिकांशतः पड़ती है।
पुराने जमाने में इंटरनेट (internet) की सुविधा नहीं थी। ऐसे में पूर्व में जमीन का रिकार्ड देखने की व्यवस्था मैनुअल (manual) थी। लोग कई दिनों तक तहसील के चक्कर काटते रहते थे, तब कहीं जाकर उन्हें जमीन के कागजातों से जुड़ी प्रति उपलब्ध हो पाती थी।
अधिकांश मामलों में इन दस्तावेजों को हासिल करने के लिए प्रार्थी को संबंधित विभाग के बाबू की जेब गरम करनी पड़ती थी।
लोगों को दौड़-धूप से बचाने के लिए, कर्मचारियों पर काम का बोझ कम करने के लिए समय की बचत करने के लिए और सबसे बड़ी चीज भ्रष्टाचार (corruption) पर लगाम लगाने के लिए जमीन का रिकार्ड देखने की सुविधा को आनलाइन किया गया।
मित्रों, हम आपको जानकारी देंगे कि आप जमीन का पुराना रिकार्ड आनलाइन कैसे देख सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको संबंधित राज्य के राजस्व विभाग/भूलेख (revenue department/bhulekh) के पोर्टल पर जाना होगा।
जमीन का पुराना रिकार्ड कैसे देखें? अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?