यदि आपके पास आईडिया का कस्टमर केयर नंबर नही हैं और आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको (Idea customer care number kya hai) आईडिया के कस्टमर केयर नंबर के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

आईडिया कस्टमर केयर कॉल क्यों की जाती है

– जब हमें किसी सर्विस में शिकायत करनी हो – जब हमें किसी समस्या का हल जानना हो – जब हमें आईडिया को कोई सलाह देनी हो

आईडिया का कस्टमर केयर कॉल नंबर

यदि आप आईडिया के कस्टमर केयर पर कॉल कर अपनी किसी समस्या (Idea helpline customer care number) का हल जानना चाहते हैं या आपको उन्हें कुछ परामर्श देना हैं या कोई चीज़ साँझा करनी हैं तो आप उन्हें 199 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

आईडिया का कस्टमर केयर पर किसी अन्य नंबर से कॉल करना

ऐसे में यदि आपकी सिम चल नही रही हैं या फिर उससे आईडिया के कस्टमर केयर से बात नही हो पा रही हैं तो आप किसी अन्य नेटवर्क कंपनी की सिम से भी आईडिया के कस्टमर केयर पर फोन मिला सकते हैं।

आईडिया के व्हाट्सऐप नंबर पर बात करना

यदि आपकी समस्या का हल व्हाट्सऐप के द्वारा हो सकता हैं क्यों आईडिया के कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना व उनका समय व्यर्थ करना। इसलिए आप चाहे तो आईडिया के व्हाट्सऐप नंबर 9654297000 पर मेसगे करके भी उनसे बातचीत कर सकते हैं।

आईडिया पर अपनी शिकायत या रिक्वेस्ट को ट्रैक करना

आप उसका स्टेटस ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले इस लिंक https://www.myvi.in/help-support/track-complaints-and-requests पर क्लिक करना होगा।

आईडिया की ईमेल आईडी

आप आईडिया की ईमेल आईडी customercare@vodafoneIdea.com पर अपनी कोई भी शिकायत या समस्या को लिखकर उन्हें मेल कर सकते हैं। कुछ ही समय में आपको एक रिप्लाई बैक का ईमेल आ जाएगा।

आईडिया कस्टमर नंबर | आईडिया में बात करने के लिए कौन सा नंबर है? अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे?