हमारे देश में ऐसे लोग बड़ी संख्या में है, जिनके- पास अपना कोई घर नहीं। वे किराए पर जीवन यापन कर रहे हैं अथवा किसी जगह झोपड़-पट्टी डालकर गुजारा कर रहे हैं। उन्हें हमेशा बरसात, आंधी-तूफान का खतरा बना रहता है। लोगों के पास अपना एक घर हो, इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का आरंभ किया था।

दोस्तों, सबसे पहले आपको यह बता देते हैं कि इस प्रधानमंत्री आवास योजना (PM awas Yojana) की लांचिंग (launching) कब हुई। इसका शुभारंभ केंद्र सरकार की ओर से 25 जून, 2015 में किया गया। शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया।

यह योजना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों (urban and rural areas) के लिए अलग अलग चलाई जा रही है। शहरी की बात करें तो इस योजना का उद्देश्य आजादी (independence) की 75वीं वर्षगांठ यानी साल 2023 तक योजना के अंतर्गत शामिल किए गए लाभार्थियों को घर मुहैया कराना था।

योजना का लक्ष्य 31 मार्च, 2023 तक दो करोड़ सुविधाजनक घरों (affordable houses) का निर्माण करना है। आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत अभी तक 115.46 आवास मंजूर किए जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना (PM awas Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर दी गई जानकारी के अनुसार अभी 94.79 आवासों का निर्माण जारी है, जबकि 56.2 लाख आवास पूर्ण हो चुके हैं।

इस योजना में अभी तक सरकार 7.6 लाख करोड़ रूपये का निवेश कर चुकी है। 1.89 करोड़ की केंद्रीय मदद का वादा किया गया है, जबकि करीब 1.25 करोड़ की मदद अभी तक रिलीज की जा चुकी है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (PM awas Yojana) के अंतर्गत सरकार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते घर मुहैया कराती है। इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के सिर पर उसकी अपनी छत मुहैया कराना है। आपको बता दें कि इसके लिए सरकार की ओर से पहली बार घर खरीदने वालों को सीएलएसएस (CLSS) अथवा क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी (credit linked subsidy) भी दी जाती है।

दोस्तों, सबसे पहले यह स्पष्ट कर लीजिए कि होम लोन लाभार्थियों को सब्सिडी बैंक अपनी तरह से नहीं देते बल्कि इन्हें सब्सिडी का पैसा हुडको (hudco) एवं एनएचबी (NHB) की ओर से मिलता है।

यदि आप इस योजना के तहत होम लोन ले रहे हैं तो आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना (PM awas Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट (official website) http://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा।

आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा। इसमें पूछी गयी सभी जानकारी को भर सबमिट कर दे. इस तरह से आपका इसमें आवेदन हो जायेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन सब्सिडी कैसे लें?  के बारे में अधिक जानकारी  नीचे लिंक पर क्लिक करें?