चेक एक तरह का कागज होता है। जिस पर किसी बैंक अकाउंट धारक के बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी प्रिंट होती है। जिसकी मदद से खाताधारक अपने बैंक को आदेश देता है। कि वह जिस व्यक्ति / संस्था / कम्पनी के नाम पर चेक दिया है।
चेक पर कुछ जरूरी जानकारी प्रिंट की जाती है। जो कि बैंक अकाउंट के बारे में होती है। जैसे की बैंक का नाम, IFSC कोड बैंक खाता धारक का अकाउंट नंबर, चेक नंबर,एमआईसीआर कोड, साथ में बैंक अकाउंट ID और ट्रांजैक्शन Id प्रिंट की जाती है।
अधिकतर बैंक अब नए अकाउंट ओपन होने पर अनिवार्य रूप से चेक प्रदान करते हैं। इसके साथ ही आप जब चाहें तब चेक के लिए आवेदन करके बैंक द्वारा चेक प्राप्त कर सकते हैं।
चेक बुक आज पैसे का लेनदेन करने का काफी सरल और सुरक्षित साधन बन चुका है।
जब कोई अकाउंट होल्डर किसी व्यक्ति को चेक काट कर देता है। तो बैंक चेक में भरी डिटेल्स के अनुसार जिस व्यक्ति को चेक जारी किया जाता है। उसे पैसे दे देता है।
दोस्तों अगर आप चेक भरते समय यदि किसी प्रकार की गलतियां करते हैं। तो इस स्थिति में बैंक चेक बाउंस कर देता है।
जब भी आप किसी को चेक काट कर दे रहे हो तो चेक भरते समय आपको एक भाषा का चुनाव करके सभी सही - सही जानकारी को भरना होगा। ताकि आपका चेक बाउंस न हो।
चेक कैसे भरे? इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?