Amazon Affiliate आज पूरी दुनिया में चलने वाली Affiliate कंपनी है और यही वजह है कि आज Amazon पूरी दुनिया की नंबर 1 e-commerce कंपनी है।
आज एक के बाद एक Affiliate कंपनी मार्केट में आती है लेकिन वह चाह कर भी Amazon को पीछे नहीं छोड़ पाती है।
आज लगभग पूरी दुनिया के अंदर Amazon के अपने customer है और सभी बहुत ही ज़्यादा शॉपिंग भी करते हैं।
अब जब सभी लोग Amazon से बहुत सारी शॉपिंग किया करते हैं तो आप खुद सोचिए कि जब पूरी दुनिया में इतने ज़्यादा लोग इस कंपनी से इतनी ज़्यादा शॉपिंग करते हैं तो आप इस से कितनी कमाई कर सकते हो।
तो चलिए शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए।
Amazon कंपनी आपको एक सुविधा देती है कि आप उसके समान बिकाऊ और फिर इसके बदले में वह आपको उस समान की कीमत की कुछ percent commission देती है।
माना कि आप ने Amazon का कोई प्रोडक्ट अपने ज़रिए से बिकवा दिया है और उसकी कीमत 5000 रुपए है और उस पर आपको 5% की कमिशन मिल रही है तो आपकी जो कमाई होगी वह 250 रुपए होगी।
इस काम के लिए यह ज़रूरी नहीं कि आपके पास वेबसाइट ही हो बल्कि आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।
Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।