हमारे देश में सबसे अधिक विवाद जमीन एवं रिश्तों से जुड़े होते हैं। बहुत से लोग होते हैं, जिनकी जमीन पर कब्जा हो जाता है। अथवा जिस इलाके में वे रहते हैं, वहां की सरकारी सड़क पर किसी ने अतिक्रमण कर लिया है।

ऐसे में लोगों को समझ नहीं आता कि वे अपनी जमीन से कब्जा कैसे हटवाएं अथवा अथवा अपने रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कैसे कराएं।

यह उन्हें पता होता है कि उन्हें एसडीएम से शिकायत करनी होगी, लेकिन शिकायत कैसे करनी है, इसकी प्रक्रिया की उन्हें जानकारी नहीं होती। आज इस पोस्ट में हम आपको इसी संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे

     एसडीएम कौन होता है?

एसडीएम कौन होता है? (who is SDM)? आपको बता दें कि एसडीएम (SDM) की फुल फार्म सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (sub divisional magistrate) होती है। उसे हिंदी में उप प्रभागीय न्यायाधीश भी पुकारा जाता है।

एसडीएम से शिकायत की क्या प्रक्रिया है?

दोस्तों, अब हम आपको बताएंगे कि एसडीएम से शिकायत की क्या प्रक्रिया है? (What is the process to complaint to SDM?) इसके लिए अधिक कुछ नहीं करना। आपको बस एक सादे कागज पर एक आवेदन पत्र लिखना होगा।

एसडीएम से किस प्रकार की शिकायत की जा सकती है?

जमीन पर कब्जे, प्रधान की शिकायत, अतिक्रमण, किसी व्यक्ति द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत जैसी शिकायतें एसडीएम के पास की जा सकती हैं।

शिकायत के दायरे में क्या क्या नहीं आएगा?

– सूचना के अधिकार (right to information) से संबंधित मामले। – कोर्ट (court) में विचाराधीन प्रकरण। – आर्थिक शिकायत अथवा नौकरी दिए जाने की मांग।

घर बैठे एसडीएम से शिकायत कैसे करें? इसकी अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?