प्रधानमंत्री जनधन बैंक खाते का मकसद लोगों को कई प्रकार का आर्थिक लाभ प्रदान करना था। मसलन पेंशन एवं बीमा लाभ के साथ ही ओवर ड्राफ्ट की सुविधाए रूपे डेबिट कार्ड का लाभ आदि। सबसे बड़ी सुविधा यह थी कि यह खाता जीरो बैलेंस पर खोला गया।
इसका अर्थ यह था कि बैंक में खाता खोलने के लिए भी कोई पैसा नहीं देना था एवं इसे मेंटेन करने के लिए भी कोई मिनिमम बैलेंस इसमें रखने की आवश्यकता नहीं थी। निल बैलेंस रहने पर भी बैंक खाता बंद नहीं होगा।
कोरोना महामारी के वक्त इस खाते के जरिये केंद्र सरकार ने असंख्य लोगों तक सहायता राशि पहुंचाई। बहुत से लोगों की पेंशन इसी खाते में आती है। लेकिन बहुत से लोगों के लिए इस खाते का बैलेंस चेक करना एक समस्या है।
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप प्रधानमंत्री जनधन एकाउंट का बैलेंस चेक कैसे कर सकते हैं। आइए, शुरू करते हैं.
साथियों, इससे पूर्व कि आपको जनधन अकाउंट बैलेंस (balance) चेक करने की जानकारी दें आपको प्रधानमंत्री जनधन योजना (pradhan mantri Jan dhan Yojana) यानी पीएमजेडीवाई (PMJDY) के संबंध में जानकारी देते हैं।
आपको बता दें कि इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2014 में की थी। इस योजना को 28 अगस्त, 2014 को प्रारंभ किया गया।
जनधन अकाउंट बैलेंस आप पीएफएमएस की आफिशियल वेबसाइट https://pfms.nic.in/static/NewLayoutCommonContent.aspx? पर जाकर चेक कर सकते हैं।
जनधन अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें? इसकी अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?
प्रधानमंत्री जनधन बैंक खाते का मकसद लोगों को कई प्रकार का आर्थिक लाभ प्रदान करना था। मसलन पेंशन एवं बीमा लाभ के साथ ही ओवर ड्राफ्ट की सुविधाए रूपे डेबिट कार्ड का लाभ आदि। सबसे बड़ी सुविधा यह थी कि यह खाता जीरो बैलेंस पर खोला गया।