गुजरात बोर्ड के द्वारा साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया गया है। ऐसे में उनके मन में कई सवाल होते हैं वह गुजरात बोर्ड परिणाम 2023 कैसे चेक करें? बिना देर किए आइए जानते हैं की गुजरात बोर्ड के द्वारा 10th और 12th का रिजल्ट के बारे में जानते है-

गुजरात बोर्ड ऑफ एजुकेशन के द्वारा 10th और 12th के रिजल्ट से संबंधित कोई भी अधिकारी सूचना नहीं दी गई है। परंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि जून के प्रथम सप्ताह में gujarat board Result 2023 घोषित कर दिया जाएगा।

 सबसे पहले आपको गुजरात बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट gsebservice.com को visit करना होगा।

वेबसाइट पर आपको gseb SSC यानी 10th 2023 रिजल्ट और gseb HSC यानी 12th 2023 के दो option देखने को मिलेंगे।

आपको जिसका भी रिजल्ट देखना है। उस option  पर click करना होगा। जैसे ही आप लिंक पर click करेंगे। वैसे ही आपके सामने एक बॉक्स open हो जाएगा।

इस box में आपको 6 अंकों की सीट संख्या दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपको side में  दिए हुए submit  बटन पर click करना होगा।

जैसे ही आप सबमिट बटन पर click करेंगे वैसे ही  आपके सामने आपका रिजल्ट show होने लगेगा।इस प्रकार आप गुजरात बोर्ड के माध्यम से दी हुई परीक्षाओं के रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।

गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें? इसके बारे में और जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?