यह डिजिटल (digital) का जमाना है। कोई भी एक क्लिक अथवा काल पर आवश्यक सुविधा घर बैठे हासिल कर सकता है।

जैसे रेल या हवाई जहाज का टिकट बुक कराना हो, होटल में कमरा लेना हो अथवा कोई और सुविधा, आपको घर से बाहर पैर निकालने की भी जरूरत नहीं। आप बस मोबाइल उठाकर बुकिंग करा सकते हैं।

इसी प्रकार अब आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी पेटीएम एप पर लिया जा सकेगा। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन  के तहत यह भारत सरकार की पहल है।

ऐसा कैसे होगा? इस संबंध में जानकारी हम आपको आज इस पोस्ट में देंगे। आपको बस इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक ध्यान से पढ़ते जाना है। आइए, शुरू करते हैं

आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना  के अंतर्गत निर्धन परिवारों को 5 लाख रूपए तक के स्वास्थ्य बीमा (health insurance) की सुविधा दी गई है।

इसके लिए उन्हें एक भी पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं। योजना के तहत दवा की लागत (cost of medicine), मरीज की चिकित्सा (treatment of patient) सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।

इस योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से भी अधिक परिवारों को शामिल किया गया है तथा कुल 1350 से भी अधिक बीमारियों के इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

आज से करीब चार वर्ष पूर्व 2023 में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ayushman bharat digital mission) लांच किया गया था।

इसका उद्देश्य भारत की आबादी के एक बड़े हिस्से के लिए प्राथमिक (primary), माध्यमिक (middle) एवं तृतीयक (third) स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं (health facilities) सुनिश्चित करना था।

डाक्टर के साथ फ्री कंसल्टेशन बुक हो सकेगा, दवाएं खरीदी जा सकेंगी, लैब रिपोर्ट देखी जा सकेगी, हेल्थ डाटा शेयर किया जा सकेगा आदि हेल्थ आईडी क्रिएट करने के लाभ है।

पेटीएम एप पर आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे उठाएं? अधिक जानकारी के लिए नीचे  करें?