जिंदगी मे हर किसी का एक सपना होता है। कि अपना खुद का अपनी मेंहनत से बनाया हुवा घर हो।

दोस्तो ये सपना पूरा करने के लिए Bank आप को Loan भी दे रहा है। आप Bank से पैसे ले कर अपना घर बनाने मे Invest कर सकते है कुछ चाल के बाद Interest के साथ बैंक को Return कर सकते हैं।

India मे आज भी Popular cheapest Home Loan Bank है। जहा से हमे असानी से Home Loan मिल जाएंगे। ओर वो भी Cheapest Loan Interest Rate के साथ ओर इस Topics पर आज हम बात करने वाले है।

सभी bank की Home Loan Interest Rate अलग अलग होता है, तो मैंने Internet पर search कर के सभी Bank का Interest rate देखा है ओर ये list आप के साथ शेयर कर रहा हू।

Bank Name Interest Rate Axis B8.35% – 9.50%ank 

ये loan घर को ओर भी बड़ा करने के लिए लोन देते हैं, मानो आप के घर मे दो कमरे है ओर आप चार कमरे बनाना चाहते हैं तो bank Extension loan देता है जिन को हम Home Extension Loan कहे सकते हैं।

ये loan जो है ये घर के maintenance के लिए लिया जाता है, अपने घर को Repair करने के लिए Home Improvement loan ले सकते हैं जिन में पेंटिंग, बोर वेल, वाटर प्रूफिंग और इलेक्ट्रिकल वायरिंग, जैसे काम के लिए लोन दिया जाता है।

मानो आप ने पहले से ही Home loan ले रखा है ओर अब आप को ये घर पसंद नहीं है। या किसी कारण से घर को छोड़ना पड़ रहा है। ओर दूसरा घर लेने की जरूरत हो रही है तो आप की लोन Conversion हो जाएगा जिन को हम Home Conversion loan कहे सकते हैं।

Home Loan Kya Hai? Home Loan कैसे लें? इससे जुडी अधिक जानकरी के लिए नीचे क्लिक करे।