तत्कालीन हरियाणा सरकार ने अपने शासन के दौरान हरियाणा की महिलाओं को मद्देनजर रख कर कई योजनाओं को लागू किया है। जिस के सकारात्मक परिणाम वर्तमान में देखने को भी मिल रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने एक ओर लाभदायक योजना को लागू किया है।

जिस का लाभ हरियाणा क्षेत्र में पढ़ रही लड़कियों को मिलेगा। इस महत्वपूर्ण योजना का नाम है – ” Haryana Free Bicycle Yojana”

Haryana Free Bicycle Yojana से अभिप्राय हरियाणा सरकार की एक ऐसी योजना से है। जिस के अंतर्गत सरकार राज्य में सरकारी स्कलों से शिक्षा प्राप्त कर रही लड़कियों को मुफ्त में साईकिल देती है।

यह साईकिल राज्य की अनुसूचित जाति के परिवार से ताल्हुकात रखने वाली लड़कियों दी जाती है। जिस के लिए उन्हें समय रहते आवेदन करना होता है।

राज्य के सरकारी स्कूल में छटी, नौवीं और ग्याहरवीं कक्षा की छात्रायें जिनका का स्कूल से लेकर के घर तक का रास्ता दो किलोमीटर से अधिक है। सिर्फ उन्हें ही Haryana Free Bicycle Yojana का लाभ दिया जाता है।

Haryana Free Bicycle Yojana के अंतर्गत सरकार बच्चियों को फ्री में दो साइजों की साईकिल देगी। एक 20 इंच व दूसरी 22 इंच। इन दोनों में से छात्रा अपनी सुलियत के हिसाब से किसी भी साइज की एक साईकिल ले सकती है।

सरकार द्वारा 20 इंच की साईकिल के लिए 2525 रूपए आवेदकर्ताओं के बैंक खातों में डालेगी। व साथ ही 22 इंच की साईकिल लेने पर सरकार 2775 रूपए का धन प्रदान करेगी।

Haryana Free Bicycle Yojana में अप्लाई कैसे करें? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर  क्लिक करे?