अब वह जमाना नहीं है कि आपको गांव की चकरोड, खलिहान, ऊसर, बंजर हो चुकी सरकारी जमीनों की जानकारी के लिए तहसील अथवा लेखपाल के चक्कर लगाने पडें।
अब इस प्रकार की जानकारी आनलाइन (online) एक क्लिक (click) पर उपलब्ध (available) हैं।
यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं एवं ग्राम समाज की जमीन का ब्योरा देखना चाहते हैं तो यह भी अब बेहद आसान हो गया है। आप जहां हैं, वहीं से यह जानकारी हासिल कर सकते हैं।
आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं। आप यूपी ग्राम समाज की जमीन का विवरण (details) कैसे देखें, इस पोस्ट में हमने आपको यही जानकारी मुहैया कराई है
ग्राम समाज की जमीन भी सरकारी जमीन होती है। इसका स्वामित्व (ownership) प्रदेश सरकार (state government) का होता है, अलबत्ता देख रेख एवं सार संभाल का जिम्मा ग्राम पंचायतों का होता है।
दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि ग्राम समाज की जमीन पर किसका हक होता है? नहीं जानते? तो सबसे पहले यह जान लेते हैं कि ग्राम समाज की जमीन पर किसका अधिकार होता है?
प्रदेश भूलेख की इस आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेसwww.upbhulekh.gov.in है। जहां से आप ऑनलाइन जमीनी विवरण देख सकते हैं.
ग्राम समाज के पास कितनी सरकारी जमीन है। चकरोड़, खेत खलिहान, ऊसर, बंजर आदि तमाम जमीनों की जानकारी देखी जा सकती है।
यूपी ग्राम समाज की जमीन का विवरण कैसे देखें? की अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे?