अब पहले का जमाना नहीं रहा, जब गैस बुक कराने के लिए एजेंसी पर लाइन में लगना पड़ता था। पहले फोन पर आईवीआर सुविधा आई और अब व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए आसानी से घर बैठे गैस सिलेंडर बुक (Gas cylinder book) कराया जा सकता है।

व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए आसानी से घर बैठे गैस सिलेंडर बुक (Gas cylinder book) करके सारी डिटेल details का एक मैसेज (message)  में प्राप्त कर सकते है.

गैस सिलेंडर बुक कराने के लिए अलग अलग व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं, जिन पर मैसेज करके आराम से गैस सिलेंडर बुक किया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया (process) निम्नवत है-

व्हाट्सएप से गैस सिलेंडर बुक कराने के लिए सबसे जरूरी क्या है? यह बात सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली है। आपको जानकारी दे दें कि व्हाट्सएप नंबर से सिलेंडर बुक करने की सुविधा केवल उसी नंबर पर मिलेगी, आपका जो नंबर गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड (registered) है।

इंडेन गैस सिलेंडर बुकिंग कैसे करें?

इंडेन गैस के ग्राहक हैं तो गैस सिलेंडर बुक करने के लिए 7588888824 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया आसान है। सबसे पहले इस नंबर को अपने मोबाइल में सेव कर लीजिए। इसके पश्चात व्हाट्सएप ओपन (WhatsApp open) कर सेव (save) किए नंबर को खोलें एवं उस नंबर से book अथवा Refill# लिखकर भेज दें।

व्हाट्सएप से एचपी गैस सिलेंडर बुकिंग कैसे करें?

एचपी गैस एजेंसी (HP Gas agency) के ग्राहक हैं तो आप सरलता से 9222201122 व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर अपना गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं। इसके लिए आपको ऊपर बताई गई प्रक्रिया को ही दोहराना होगा। सबसे पहले नंबर को अपने मोबाइल में सेव करें। इसके पश्चात व्हाट्सएप ओपन करके सेव किए गए नंबर पर बुक लिखकर भेज दें

व्हाट्सएप से भारत गैस सिलेंडर बुकिंग कैसे करें?

भारत गैस (bharat Gas) के ग्राहक (customer) हैं तो यह नंबर 1800224344 है। सबसे पहले आपको यह नंबर अपने मोबाइल फोन  में सेव करना होगा। इसमें हाय लिखकर चैट शुरू करें। एजेंसी की ओर से वेलकम का रिप्लाई आते ही आप Book लिखकर फौरन मैसेज सेंड कर दें।

व्हाट्सएप से गैस सिलेंडर बुकिंग कैसे करें? इसकी अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर  क्लिक करें?