आज के समय के हर किसी ले पास अपना Smartphon होता है। इस स्मार्टफोन के युग में आज सेल्फी लेने और फोटो शूट करने का प्रचलन सबसे ज्यादा चल रहा है। हर Smartphone User हर पल अपनी फ़ोटो, सेल्फी लेने के लिए तैयार रहता है।

और उन सेल्फी, फ़ोटो को लंबे समय तक अपने मोबाइल में सेव रखना चाहता है ताकि उन्हें वह आने वाले आगे के समय मे यादगार बनाकर रख सकें।

यदि आप किसी ऐसे App की तलाश कर रहे हैं जिसमें आप अपने mobile के फोटो वीडियो को शेयर करके उसे सुरक्षित कर सकते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही बेहतरीन App है।

इसके अलावा आपके लिए इसमें PIN का ऑप्शन भी मिल जाएगा। जिसका यूज़ करके आप अपने फोटो और वीडियो lock करके छुपा सकते हैं। इस App को 10 जून 2019 को playstore पर लांच किया गया था

इस App को Google फ़ोटो के द्वारा लांच किया गया। इससे आप यह अंदाजा लगा ही सकते है कि यह कितना App है। इस Gallery Application में आप आसानी से अपनी वीडियो, फोटोज को रख सकते है इसके साथ ही आपको इसमे एक बहुत ही कमाल का editing Tool Auto Enhancement साथ मिलेगा।

जिसमे आपके सभी फोटोज HD Quality में आपको देखने को मिलेगें। अगर बात करे इस App की पॉपुलैरिटी के बारे में तो अभी तक इससे 50 मिलियन से भी अधिक लोगो ने Download or install किया है।

इस App को 15 जुलाई 2014 को प्लेस्टोर पर लांच किया गया था जो एक बहुत ही अच्छा App है जिसमे आप अपने फ़ोटो को अलग अलग फोल्डर बनाकर save कर सकते है। यह App इतना पॉपुलर है अभी तक इससे पहले प्लेस्टोर से 1 मिलियन से भी ज्यादा बार लोगो ने डाउनलोड किया है

हर स्मार्टफोन में गैलरी जरूर होती हैं जब भी अपने मोबाइल के कैमरा से कोई फोटो लेते है, या कोई वीडियो, फ़ोटो download करते है तो वह मोबिलें में मौजूद डिफॉल्ट गैलरी में जाकर सेव हो जाता हैं।

फ़ोटो गैलरी एप अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?