फेस्टिव सीजन से पहले महिंद्रा ने दिया बड़ा झटका, बढ़ा दिए अपनी इन दो गाड़ियों के दाम
फेस्टिव सीजन से पहले महिंद्रा ने दिया बड़ा झटका, बढ़ा दिए अपनी इन दो गाड़ियों के दाम
महिंद्रा ने फेस्टिव सीजन से पहले ही ग्राहकों कुछ निराश कर दिया है. नवरात्रों की शुरुआत से पहले ही कंपनी ने अपनी दो फ्लैगशिप गाड़ियों महिंद्रा XUV700 और थार के दाम बढ़ा दिए हैं.
महिंद्रा ने फेस्टिव सीजन से पहले ही ग्राहकों कुछ निराश कर दिया है. नवरात्रों की शुरुआत से पहले ही कंपनी ने अपनी दो फ्लैगशिप गाड़ियों महिंद्रा XUV700 और थार के दाम बढ़ा दिए हैं.
कितने बढे XUV700 (Petrol) के दाम
कितने बढे XUV700 (Petrol) के दाम
– एमएक्स एमटी 5 सीटर के दाम 25 हजार रुपये बढ़ाने के बाद अब 13.45 लाख रुपये हो गए हैं.
– एएक्स 3 एमटी 5 सीटर की कीमत में 22 हजार का इजाफा किया गया है और अब ये 15.50 लाख रुपये की पड़ेगी.
– एमएक्स एमटी 5 सीटर के दाम 25 हजार रुपये बढ़ाने के बाद अब 13.45 लाख रुपये हो गए हैं.– एएक्स 3 एमटी 5 सीटर की कीमत में 22 हजार का इजाफा किया गया है और अब ये 15.50 लाख रुपये की पड़ेगी.
– एएक्स 3 एटी 5 सीटर के लिए 36 हजार रुपये ज्यादा देने होंगे और अब ये 17.20 लाख रुपये की हो गई है.
– एएक्स 5 एमटी 5 सीटर के दाम 24 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं और अब ये 16.79 लाख रुपये की हो गई है.
– एएक्स 3 एटी 5 सीटर के लिए 36 हजार रुपये ज्यादा देने होंगे और अब ये 17.20 लाख रुपये की हो गई है.– एएक्स 5 एमटी 5 सीटर के दाम 24 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं और अब ये 16.79 लाख रुपये की हो गई है.
– एएक्स 5 एमटी 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 25 हजार रुपये बढ़ा दी गई है जिसके बाद अब ये 17.44 लाख रुपये में मिलेगी.
– एएक्स 5 एटी 5 सीटर की कीमत 24 हजार रुपये बढ़ा कर 18.54 लाख रुपये कर दी गई है.
– एएक्स 5 एमटी 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 25 हजार रुपये बढ़ा दी गई है जिसके बाद अब ये 17.44 लाख रुपये में मिलेगी.– एएक्स 5 एटी 5 सीटर की कीमत 24 हजार रुपये बढ़ा कर 18.54 लाख रुपये कर दी गई है.
– एएक्स 5 एमटी 7 सीटर की कीमत में 23 हजार रुपये का इजाफा कर दिया गया है और अब ये 19.44 लाख रुपये की हो गई है.
– एएक्स एटी 7 सीटर में 24 हजार रुपये बढ़ा दिए गए हैं और अब ये 21.19 लाख रुपये की हो गई है.
– एएक्स 5 एमटी 7 सीटर की कीमत में 23 हजार रुपये का इजाफा कर दिया गया है और अब ये 19.44 लाख रुपये की हो गई है.– एएक्स एटी 7 सीटर में 24 हजार रुपये बढ़ा दिए गए हैं और अब ये 21.19 लाख रुपये की हो गई है.
– एएक्स एटी 7 सीटर एल की कीमत में 35 हजार की बढ़त की गई है और अब ये 23.10 लाख की हो गई है.
– एएक्स एटी 7 सीटर एल की कीमत में 35 हजार की बढ़त की गई है और अब ये 23.10 लाख की हो गई है.