आज हुम जानेगे के facebook से send हुए message को दूसरे के मोबाइल से delete कैसे करे। सबसे पहले हमे ये feature whatsapp में देखने को मिला था। लेकिन अब आप इस फीचर का इस्तेमाल facebook messenger app में भी कर सकते है।
दोस्तों आप इस फीचर के इस्तेमाल से गलती से send message unsend कर सकते है। अगर आपसे गलती से किसी को गलत मैसेज सेंड हो जाता है, तो अब आप इस तरीके की मदद से उस मैसेज को सामने वाले के मोबाइल से डिलीट कर सकते है।
अभी ये फीचर सिर्फ कुछ देशो में ही available है। कुछ समय बाद ये फीचर इंडिया में भी आ जाएगा। अगर आपके पास ये फीचर है, और आप इसको इस्तेमाल करना चाहते है। तो आप नीचे लिखे steps follow कर सकते है।
सबसे पहले आपको Facebook Messenger App open करके वो चैट ओपन करनी है जिसका message आप डिलीट करना चाहते है।
अब आप जिस message को डिलीट करना चाहते है उस पर long press करके उसको select करे।अब आपको remove की option पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने दो options आएंगे Delete for everyone और delete for meआपको delete for everyone पर टच करना है।
ये सब करने के बाद आपका मैसेज सामने वाले के mobile से delete हो जाएगा। लेकिन आपको 10 mintues के अंदर ही उस message को डिलीट करना होगा। 10 minutes से ज्यादा टाइम होने पर आप उस मेसेज को डिलीट नही कर सकते।आपको delete for everyone पर टच करना है।
आपको Facebook से send message unsend कैसे करे या delete kaise kare पोस्ट कैसी लगी आप नीचे कमेंट करके जरूर बताये, और इस तरह के नई जानकारी पाने के लिए Notification Enable करना मत भूले।
Facebook अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?