आप सब ने नोटिस किया होगा अभी कुछ दिन पहले dd free dish से बहुत सारे चैनल remove कर दिए है। अब आपको dd फ्री डिश पर बहुत कम channels देखने को मिलते है।

आज हम इस पोस्ट में जानेगे क्या हम dd free dish से removed channels को वापिस अपने डिश में चला सकते है। इसके इलावा जो चैनल्स रिमूव किये है मैं उनकी लिस्ट भी आपके साथ शेयर करुगा।

TRAI के new rules आने के बाद Private Broadcaster और Private DTH Operator की बैठक ने ये फैसला लिया है।

उनका मानना है के dth के new rules आने के बाद उनके ज्यादातर customer dd free dish की और आकर्षित होंगे। जिसकी वजह से उनको काफी नुक्सान हो सकता है।

यही एक कारन है जिसकी वजह से ये सभी चैनल्स free dish से हटा दिए गए है।अगर आपको नहीं पता free dth से कौनसे चैनल्स हटाए गए है, तो आप नीचे उन चैनल्स की लिस्ट देख सकते है।

दोस्तों आपको youtube पर बहुत सारी fake videos मिलेंगे। जिसमे dd फ्री डिश से हटाए हुए चैनल वापिस कैसे पाए इसके बारे में बताया हुआ है।

पर मैं आपको यहाँ पर clear कर दू अभी के लिए आप कोई भी removed channel add नहीं कर सकते है। यो चैनल्स आप पहले देख रहे थे, वो सभी paid हो चुके है। इसी वजह से उन चैनल्स को आप फ्री डिश में नहीं देख सकते है।

अगर आगे कभी deleted चैनल्स वापिस पाने के लिए कोई तरीका मुझे पता चलता है, तो मैं इसी पोस्ट में उसके बारे में आपको बता दुगा।

DD Free Dish अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?