अगर आप CCC Course करना चाहते है और आपको इस कोर्स के बारे में कोई जानकारी नही है तो आज के हमारे इस ब्लॉग को पढ़कर आप CCC Course के बारे में सभी जरुरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
CCC एक बेसिक Computer कोर्स होता है। जिसमे आपको Computer और उसके ऊपर चलने वाले कुछ एप्लीकेशन की बेसिक जानकारी दी जाती है।
जैसा कि आप जानते है कि वर्तमान में Technology आये दिन बढती जा रही है और हमरे ज्यादातर सभी काम Computer की मदद से किये जाते है। इसलिए लोगो को Computer के बारे में सभी जरुरी जानकारी होनी चाहिए।
इसलिए भारत सरकार द्वारा National Institute of Electronic & Information Technology के तहत सरकारी नौकरियोंके लिए CCC Course कराया जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि National Institute of Electronic & Information Technology द्वारा CCC के अलावा अन्य कोर्स ACC, BCC, CCC+, ECC भी कराए जाते है।
CCC का फुल फॉर्म Course on Computer Concepts होता है।CCC के लिए कोई बेसिक क्वालिफिकेशन तय नही की गयी है इसलिए CCC Exam को किसी भी क्लास का स्टूडेंट दे सकता है।
CCC Exam की Exam फीस 590 रुपये है CCC Exam का पेपर आपके फॉर्म भरने के 3 महीने बाद होता है CCC Exam में 50 या इससे अधिक नंबर में पास हो जाते है।
CCC Course एक Computer सर्टिफिकेशन कोर्स है जिसका फुल फॉर्म Course on Computer Concepts होता है। इस कोर्स में आपको Computer और आईटी साक्षरता के बारे में जानकारी दी जाती है।
CCC Course कैसे करें? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?