दोस्तों, बीजेपी इस समय देश की प्रमुख राजनीतिक पार्टी (national political party) है। इसका सदस्य बनने से पहले आपको इस पार्टी का बैक ग्राउंड (background) जान लेना बहुत जरूरी है।

आपको बता दें कि बीजेपी (BJP) की फुल फार्म (full form) भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya janta party)है। इसे भाजपा भी पुकारा जाता है।

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि बीजेपी की स्थापना आज से करीब 42 वर्ष पूर्व 6 अप्रैल, 1980 को हुई। दरअसल, भारत में श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukherjee) ने 1951 में भारतीय जनसंघ (Bhartiya jansangh) की स्थापना की थी।

1977 में इमरजेंसी (emergency) खत्म हुई तो जनता पार्टी (Janta party) के निर्माण के लिए जनसंघ का दूसरे दलों के साथ विलय हो गया।

दोस्तों, भाजपा ने अपना सदस्य बनने के लिए केवल उम्र संबंधी बाध्यता रखी है, इसके अतिरिक्त अन्य कोई योग्यता का निर्धारण पार्टी की ओर से सदस्य बनाने के लिए नहीं किया गया है।

भाजपा का सदस्य बनने के लिए आप www.bjp.org वेबसाइट पैट जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

भाजपा का सदस्य्ता लेने के लिए  सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 011-23500200 फोन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

बीजेपी ज्वाइन कैसे करें? बीजेपी के सदस्य कैसे बनें? इसकी अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?