यदि आपके घर का भी बिजली मीटर तेज चल रहा हैं और आपको उसका कारण समझ में नही आ रहा हैं तो आज हम आपके साथ वही साँझा करेंगे।
#1. बिजली वाले भाई को बुलाकर करवाए जांच
आपके घर में कभी भी कोई बिजली की समस्या होती होगी या कुछ रिपेयर करवाना होगा होगा या कुछ बदलवाना होता होगा तो आप किसी बिजली वाले भाई को बुलाते होंगे। तो आज फिर उसे बुला लीजिए और उसे अपना बिजली मीटर दिखाए।
#2. स्वयं ही चेक करें बिजली मीटर
आप चाहे तो बिना किसी को बुलाये भी बिजली मीटर को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने घर में जो जो भी बिजली के उपकरण इस्तेमाल होते हैं उनकी वाट नोट कर लीजिए।
#3. ट्यूबलाइट पंखों इत्यादि की जांच करवाए
बहुत बार ऐसा देखने को मिलता हैं कि हमारे घर पर लगी ट्यूनलाइट व पंखे एकदम सही से काम कर रहे होते हैं तो हम कभी उनकी जांच भी नहीं करवाते। फिर कभी कोई दुर्घटना हो जाती हैं तब हमारा ध्यान उस ओर जाता हैं।
#4. CFL का करे इस्तेमाल
आजकल सरकार के द्वारा CFL बल्ब का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आपकी पुरानी ट्यूबलाइट की तुलना में कही अधिक रोशनी देता है और साथ ही बिजली भी कम खाता है।
#5. कोई ज्यादा उपकरण लगा हो
बहुत बार हम बिजली के बिल की तुलना पिछले वर्ष के महीने के साथ करते हैं। जैसे कि पिछले साल जून के महीने में तो इतना बिजली का बिल नही आया था तो फिर इस साल जून के महीने में यह 5 हज़ार बढ़ कैसे गया।
#6. अनावश्यक बिजली ना चलाये
आजकल लोग सोशल मीडिया या इलेक्ट्रॉनिक्स की आइटम में इतने ज्यादा व्यस्त रहने लगे हैं कि वे बिजली का दुरूपयोग करने लगे हैं। अब जैसे कि घर के आँगन के पंखे यूँ ही चल रहे हैं और किसी को सुध तक नही हैं।
बिजली मीटर तेज चलने का कारण अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?