बिहार बागवानी विभाग द्वारा घनी आबादी वाले क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों स्वयं सेवन के लिए स्वतः सब्जियों के उत्पादन हेतु बढ़ावा देने के लिए एक महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत की है।

जिसे बिहार छत बागवानी योजना के नाम से जाना जाता है।

जिसके तहत अगर कोई व्यक्ति घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्र में निवास करते है। 

उसके पास छत पर भी 300 वर्ग फ़ीट की जगह खाली है और सब्जियों या  अन्य बागवानी का उत्पादन करना चाहते है।

तो विभाग द्वारा उसे लागत राशि की 50% तक की राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जायेगी।

जिससे अन्य लोग भी अपनी छतों पर बागवानी करने के लिए उत्साहित होंग और वे जैविक खादों का उपयोग करके उगायी गयी सब्जियों का सेवन करने से बच सकेंगे।

स्वयं के मकान की स्थिती में एक इकाई तथा अपार्टमेंट की स्थिती में अधिकतम 75% क्षेत्र तक के लिये इकाई यूनिट अर्थात अपार्टमेंट में रहने वाले अलग – अलग लाभुक को योजना का लाभ दिया जायेगा।

बिहार छत पर बागवानी योजना से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीच क्लिक करे।