बिहार बागवानी विभाग द्वारा घनी आबादी वाले क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों स्वयं सेवन के लिए स्वतः सब्जियों के उत्पादन हेतु बढ़ावा देने के लिए एक महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत की है।
जिसे बिहार छत बागवानी योजना के नाम से जाना जाता है। जिसके तहत अगर कोई व्यक्ति घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्र में निवास करते है और उसके पास छत पर भी 300 वर्ग फ़ीट की जगह खाली है और सब्जियों या अन्य बागवानी का उत्पादन करना चाहते है।
तो विभाग द्वारा उसे लागत राशि की 50% तक की राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जायेगी। जिससे अन्य लोग भी अपनी छतों पर बागवानी करने के लिए उत्साहित होंग और वे जैविक खादों का उपयोग करके उगायी गयी सब्जियों का सेवन करने से बच सकेंगे।
बिहार सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में 300 वर्ग फ़ीट की छत पर सब्जियों को उगाने के लिए लागत की 50% और अधिकतम 25 हज़ार रुपये की राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी
तथा बहुत से कीटनाशक एवं अन्य बागवानी करने के लिए उपयोग में लाय जाने वाली जरूरी सामान को उपलब्ध कराया जायेगा।
– व्यक्ति के पास 300 वर्ग फिट खाली स्थान उपलब्ध होना चाहिए। जो बागवानी करने के लिए हस्तक्षेप मुक्त होना चाहिए और अगर व्यक्ति फ्लैट या अपार्टमेंट में रहता है। तो उसके पंजीकृत सोसायटी से अनापत्ति सर्टिफिकेट जारी करवाना होगा।
– स्वयं के मकान की स्थिती में एक इकाई तथा अपार्टमेंट की स्थिती में अधिकतम 75% क्षेत्र तक के लिये इकाई यूनिट अर्थात अपार्टमेंट में रहने वाले अलग – अलग लाभुक को योजना का लाभ दिया जायेगा।
बिहार छत पर बागवानी योजना क्या है? | ऑनलाइन आवेदन | दस्तावेज अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?