आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि LPC क्या होता है? इसकी आवश्यकता क्यों पड़ती है? बिहार में इसे बनवाने की आनलाइन और आफ लाइन प्रक्रिया क्या है? आदि। आइए, शुरू करते हैं-
एलपीसी (LPC) क्या है?
दोस्तों, आइए सबसे पहले आपको बता दें कि LPC क्या है? LPC की फुल फॉर्म land possession certificate है। इसे हिंदी में भू -स्वामित्व प्रमाण-पत्र भी कहा जाता है।
LPC दाखिल खारिज के बगैर नहीं होता
दाखिल ख़ारिज राजस्व रिकॉर्ड में एक व्यक्ति से किसी संपत्ति का ट्रांसफर या नामांतरण दूसरे व्यक्ति के नाम पे करने की प्रक्रिया को कहा जाता है।
बिहार एलपीसी प्रमाणपत्र किसे जारी किया जाता हैं?
बिहार एलपीसी प्रमाणपत्र व्यक्ति के जमीन का मालिकाना हक दिलाने के लिए जारी किया जाता हैं। जिसमे व्यक्ति की जमीन है और सरकार के पास उस व्यक्ति की किंतनी जमीन रजिस्टर हैं। इसकी जानकारी दी गयी होती हैं।
LPC का पूरा नाम क्या है?
LPC का पूरा नाम land possession certificate है। इसे हिंदी में भू -स्वामित्व प्रमाण-पत्र भी कहा जाता है।
बिहार एलपीसी प्रमाणपत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं?
आप अपने को जरूरी दस्तावेज के साथ बिहार एलपीसी प्रमाण पत्र अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या फिर अगर आपको इंटरनेट की अच्छी नॉलेज है तो आप खुद ऑनलाइन कर कैसे बनवा सकते हैं।
एलपीसी प्रमाण पत्र की जरूरत क्यों पड़ती है
एलपीसी प्रमाण पत्र सरकार के द्वारा जारी किए जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज जिसकी जरूरत लोन लेने या फिर जमीन लेने आदि जैसी कई जगह पर इसकी आवश्यकता पड़ती है
बिहार एलपीसी प्रमाणपत्र क्या है? LPC कैसे बनवाएं? इसकी अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?