बिहार के कृषि मंत्रालय तथा कृषि विभाग के द्धारा राज्य के किसानों के लिये अधिकांश सुविधाओं को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया गया है।
इन्हीं सुविधाओं में से एक Bihar Kisan Online Panjikaran है। बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा राज्य की विभिन्न योजनाओं के लिये सीधे किसानों को लाभ पहुंचानें के प्रदान की जा रही है।
Bihar Kisan Panjikaran एक ऐसी सुविधा है, जिसके तहत राज्य का कोई भी किसान अपना रजिस्ट्रेशन Online करा सकता है और राज्य के द्धारा संचालित योजनाओं के लिये वैध आवेदन भी कर सकता है।
बिहार में किसानों का Registration पूरी तरह आधार नंबर आधारित प्रक्रिया है। इसलिये कोई भी किसान अपना अधार नंबर प्रस्तुत करके अपना Bihar Kisan Online Panjikaran करा सकता है।
यदि आप Bihar Kisan Online Panjikaran में अपना Registration कराने के इच्छुक हैं। तो आपको सबसे पहले dbtagriculture.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इस बात पर विशष ध्यान देना है कि जंब आप Bihar Kisan Panjikaran Form Online भरें तो आपके द्धारा दी गयी कोई भी सूचना गलत न हो। यदि आप गलती करेंगें तो आपको फार्म निरस्त भी किया जा सकता है।
किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण होने से अब राज्य के किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिये कृषि विभाग के अनावश्यक चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें।
Bihar Kisan Online Panjikaran Kaise Kare अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?