आप ने हमारी पिछली पोस्ट BHIM Apps के ऊपर थी ये आप ने पढ़ी होगी। BHIM Apps को खुद PM Narendra Modi जी ने launch किया था। ताकि हम UPI payment Apps का उपयोग कर के BHIM UPI Money Transfer कर सके।
तभी हम अपने मोबाइल मे सिर्फ एक Apps Install कर के BHIM UPI Payment system से दुनिया की किसी भी Bank मे पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं।
BHIM APPS के बारे मे देखे तो BHIM Apps का पूरा Name Bharat Interface For Money है। ईन को India की एक company NPCI ने बनाया है। जो एक बहुत ही Highest Security वाला Apps है।
BHIM UPI Apps की खास बात यह है कि ये किसी को पैसे भेजने के लिए बार बार Bank Account Details नहीं मांगता है। सिर्फ सामने वाले का UPI ID मिलने पर आसानी से पैसे भेज सकते हैं।
अब लगभग सभी UPI Apps मे QR Code की सुविधा दी गयी है जिन मे आप Scan कर के पैसे Send कर सकते हैं, Bhim apps मे आप को QR Code Scan कर के पैसे भेजने की सर्विस मिलती है, जब आप घर से बाहर हो ओर या कही पर Shopping के लिए गए हैं।
तो आप ने Sticker देखा होगा, देखने मे तो simple लगता है लेकिन इस मै बहुत से Code छुपे होते हैं ये हमारी सोच से बाहर होता है। लेकिन हमारा Smartphone इस को पढ़ लेता है ओर सही Address पर पैसे भेज देता है।
BHIM Apps भी आप को पैसे Transfer के लिए QR Code Use करने की services देता है। ऐसे में आप बिना किसी Number type किए सिर्फ WR Code को Scan कर के कुछ ही Seconds मे पैसे भेज सकते हैं।
ईतनी process करने के बाद आप भी बहुत आसानी से पैसे भेज सकते हैं, मै उम्मीद करता हूं कि आप समझ गए होंगे कि हम कैसे असानी से पैसे भेज सकते हैं, अगर आप को किसी तरह की problem हो रही है तो Comment कर के पूछ सकते हैं।
Bhim UPI App अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?