मार्किट में भी डेली उपयोग में लाय जाने वाले समान को खरीदने जाते है तो हमे बहुत कम छूट मिलती है और प्रोडक्ट के नकली होने का डर भी बना रहता है क्योंकि आज के समय कॉपी ब्रांडिंग का काम बहुत चल रहा है यहां तक बहुत सी बार तो ऐसा भी पाया गया है कि दुकानदार को भी ज्ञात नहीं होता है कि वह असली ब्रांड का प्रोडक्ट बेच रहा है या नकली।