कंप्यूटर पर ऐसे काफ़ी काम होते है जिन्हें मोबाइल पर करने में अच्छा लगता है, वही मोबाइल के कुछ ऐसे काम होते है जिन्हें कंप्यूटर में करना अच्छा लगता है। इस Condition में Computer को Mobile App से control करने की तकनीक काफी Useful होती है। वास्तव में यह काफी अच्छी तकनीक है

अगर आप Desktop के कार्य Mobile में करना चाहते है या फिर किसी स्थिति में आपका मोबाइल आपके पास नही या फिर लैपटॉप आपके पास नही है तो आप एक Best Computer Control App For Android की Help से एक Device को दूसरे Device के साथ कनेक्ट करके अपने काम को सकते है।

सच में यह हर किसी के लिए यह काफी अच्छी और Amazing टेक्नोलॉजी है। तो चलिय फाइनली कंप्यूटर को मोबाइल से कंट्रोल करने वाले ऐप्स और उन्हें आप स्मार्टफोन में कैसे डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में जानते है –

यह ऐप Screen Record करने लिए बनाया गया काफी अच्छा ऐप है। इसकी मदद से आप Mobile की Screen को record करके उसे अपने computer में सेव कर सकते है। As like अगर आप कोई game खेलते है और Game खेलने साथ उसे record करके Computer में सेव करना चाहते है।

इस App के जरिये Mobile को कंप्यूटर से और कंप्यूटर को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए आपको कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा फिर आप कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और इस मोबाइल ऐप की मदद से कंप्यूटर को मोबाइल से साथ कनेक्ट कर सकते है।

Unified Remote App एक Wireless, Wifi Bluetooth universal remote control App है। जिसकी मदद से आप कंप्यूटर या लैपटॉप के mouse & keyboard, media players, screen mirroring, power control, file managee जैसे 90 से भी ज्यादा program को Mobile से control कर सकते है।

इसका use करना बेहद आसान है बस आपको जिस कंप्यूटर को मोबाइल से कंट्रोल करना है उस कंप्यूटर में Wifi या फिर Bluetooth को ओपन करके Unified Remote App से वेरीफाई कराना है। फिर आप आसानी से मोबाइल से कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते है।

Mighty Text App User के लिए मोबाइल को कंप्यूटर से connect करके PC से SMS, MMS करने की सुविधा प्रदान करता है। अगर आप अपने मोबाइल के छोटे कीवर्ड से long Message Type करने में Problem आ रही है। तो आपके लिए Mighty Text App काफी useful साबित हो सकता है।

मोबाइल से कंप्यूटर कंट्रोल करने वाले ऐप्स अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?