सभी जानते हैं कि आज स्मार्टफोन का जमाना काफी आगे तक बढ़ चुका है जहां हमें पहले मनोरंजन करने के लिए किसी भी खेल को खेलने के लिए घर से बाहर जाना होता था लेकिन आज यह सब बिल्कुल बदल चुका है। आज किसी भी गेम को खेलने के लिए घर से बाहर जाने की जगह लोग अपने मोबाइल में उसे खेलना पसंद करते हैं।

गेम खेलने खेलने का शौक आज हर किसी को होता है बस लोगों की पसंद अलग अलग होती है। कोई क्रिकेट खेलना पसंद करता है तो कोई फुटबॉल वाले गेम खेलना पसंद करता है। वही कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने मोबाइल में रेसिंग गेम खेलना काफी पसंद करते हैं।

अगर आप एक अच्छे Car Racing Game की तलास कर रहे है तो आपके लिए Beach Buggy Game एक अच्छा Car Racing Game हैं। इस Game को Gamer 3D ग्राफ़िक्स के साथ खेल सकते हैं।

इस game में आप अपनी Car को कस्टमाइज करके उसे Powerful बना सकते हैं और Car Racing करते हुए रोड पर मौजूद सभी करो से आगे निकलते हुए game विजेता बन सकते हैं।

Street Racing 3D भी एक Car Racing Game है जिसे 10 अगस्त 2017 को IVY के द्वारा गूगल प्ले स्टोर लांच किया गया था और अभी इस एप को गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन User अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके हैं

रेसिंग गेम की लिस्ट में Drive For Speed Simulator टॉप लिस्ट में शामिल है। यह गेम बिल्कुल फ़्री है इसमे आपको अनेक तरह की कार मौजूद है आप किसी भी कार को सेलेक्ट करके Gamer के रूप के में उसे Racing के लिए रोड पर भगा सकते हैं।

जब आप Drive For Speed Simulator Game को खेलते है तब आपको यहां अन्य दूसरी कारो से आगे निकलते हुए कुछ पॉइंट को इकट्ठा करते हुए Car Speed को बढ़ाना है और Game जीतकर Game विजेता बनाना हैं। अगर आप भी इस game को खेलना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक से इस Game को डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां आपको Car Racing के लिए gamer के रूप में काफी कार मिल जाती है आप अपनी पसन्द के अनुसार कार सेलेक्ट करके उससे Racing कर सकते हैं। और इन car को अपग्रेड भी कर सकते है जो इस गेम ला अच्छा फ़ीचर है। इस game को अगर आप खेलना चाहते है तो इसे नींचे दिए गए लिंक आए अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

कार वाले गेम अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?