दोस्तों ऐसे युवा भी कम नहीं, जो सीधे बैंक पीओ बनने को तरजीह देते हैं। वह इसके लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में बैठते हैं और सफलता प्राप्त करते हैं। आज इस पोस्ट में हम bank po बनने के बारे में सारी जानकारी मुहैया कराएंगे।

     बैंक पीओ क्या है

सबसे पहले आपको बताते हैं कि बैंक पीओ क्या होता है। साथियों, PO की full form होती है probationary officer. एक बैंक पीओ का कार्य मुख्य रूप से बैंक उपभोक्ताओं को लोन प्रदान करना है। वह लोन देने के लिए आवश्यक कागजात, दस्तावेज आदि की जांच का कार्य करता है।

यह क्या करतें हैं?

बैंक पीओ लोन के साथ ही Marketing, Accounting, Finance, ATM Card, Check Book, Passbook आदि के मामले देखने के साथ उपभोक्ता समस्याओं, खातों से जुड़ी शिकायतों और लेन देन के मसले से जुड़ी दिक्कतों का भी समाधान करता है।

बैंक पीओ की बेसिक सैलरी

वैसे बैंक पीओ पद पर शुरुआती बेसिक तनख्वाह 25 हजार से अधिक होती है। यदि भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI के PO की बेसिक सैलरी की बात करें तो वह 23,700 है। यदि अन्य सभी भत्तों को मिला दिया जाए तो एक बैंक पीओ की तनख्वाह 42,020 रूपये बैठती है।

बैंक पीओ पद के आवेदन को आवश्यक उम्र

मूल रूप से किसी भी बैंक में पीओ बनने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। OBC (non creamy layer) वर्ग के लिए आवेदन में 3 साल की छुट दी गई है।

बैंक पीओ बनने के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता

बैंक पीओ बनने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% प्रतिशत से स्नातक पास होना आवश्यक है। दोस्तों, आपको बता दें कि बीए, बीकॉम, बीएससी के साथ ही इंजीनियरिंग ग्रेजुएट भी बैंक पीओ बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बैंक पीओ कैसे बने? बैंक पीओ परीक्षा कैसे होती है?

दोस्तों, आपके लिए यह जानना बेहद आवश्यक है। बैंक पीओ परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। यह तीन चरण इस प्रकार से हैं- 1.प्रारंभिक परीक्षा यानी Preliminary Exam 2.मुख्य परीक्षा अर्थात Main Exam 3.साक्षात्कार यानी Interview

बैंक पीओ कैसे बने? आवश्यक योग्यता, उम्र, कार्य, सैलरी, बैंक पीओ परीक्षा अधिक जानकारी के लिये नीचे लिंक पर क्लिक करें ?