आज हम आपके साथ बालों को घना करने के कुछ चुनिंदा उपाय साँझा करेंगे जिन्हें अपना कर आप आसानी से अपने बालों को घना और लंबा कर सकते हैं। आइए जाने इन उपायों के बारें में विस्तार से।

बालों को घना कैसे करें?

यदि आप अपने बालों को घना करने को लेकर सच में सीरियस हैं तो हमारे दिए गये उपायों को सही से फॉलो करें और फिर आपको ज्यादा से ज्यादा एक महीने में ही (Balo ko ghana karne ke liye kya karen) सफल परिणाम मिलने लग जाएंगे।

#1. दही को लगाएं बालों में

दही का उपयोग मुख्यतया गर्मियों के मौसम में भरपूर मात्रा में किया जाता है क्योंकि यह हमारे शरीर को ठंडा रखने में सहायक होती है। ऐसे में इसी दही का उपयोग बालों को घना करने में भी किया जा सकता है।

#2. शिकाकाई का उपयोग

बालों को घना बनाए रखने के लिए शिकाकाई का इस्तेमाल करना बहुत ही लाभदायक माना जाता है। आपको बाजार से आसानी से शिकाकाई का पाउडर मिल जाएगा। इस पाउडर को आप पानी में भिगोकर बालों में लगाने का नियम बनाए।

#3. बालों में लगाए सेब का सिरका

दरअसल सेब के सिरके में कुछ इस तरह के गुण पाए जाते हैं जिनकी सहायता से आप अपने बालों में जमा मेल को निकाल सकते हैं और उन्हें स्वस्थ बनाए रख सकते हैं।

#4. जैतून का तेल

बालों में लगाने के लिए कई तरह के तेल बाज़ार में उपलब्ध हैं लेकिन उनमे से जैतून का तेल आपके बालों को घना बनाए रखने के लिए सबसे ज्यादा सहायक सिद्ध हो सकता है।

#5. आलू का रस भी है सहायक

आलू के रस को निकाल कर यदि बालों पर मालिश की जाए तो यह उसको घना बनाने में भी बहुत बड़ा योगदान दे सकता है।

#6. नींबू के रस का उपयोग

नींबू एक ऐसी चीज़ है जो खाने का स्वाद बढ़ता है तो किसी की बुरी नज़र से भी बचाता है। अब इसी नींबू का उपयोग आप अपने बालों को घना बनाने में भी कर सकते हैं

#7. अंडा भी है बालों को घना करने में सहायक

आप दो कच्चे अंडे लेकर आये और उन्हें फोड़कर उनकी जर्दी निकाल ले। अब इसे अच्छे से फेंट ले ताकि यह सही से मिल जाए। अब इसे किसी ब्रश की सहायता से अपने बालों पर हेयर मास्क की तरह लगाए।

#8. चावल के पानी का इस्तेमाल

बालों को पोषण प्रदान करने में चावल भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसके लिए आप एक मुट्ठी चावल को रात में पानी में भिगोने के लिए रख दे। सुबह इन चावल को इसी पानी में अच्छे से मसल ले।

#9. हीना की पत्तियां बालों के लिए

बालों को घना बनाए रखने के लिए आप हीना की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके इस्तेमाल से आपके बाल ज्यादा से ज्यादा दो सप्ताह में ही घने होने लगेंगे।

#10. चाय पत्ती का पानी

चाय पत्ती के पानी को थोड़ा ठंडा होने दे। जब यह हल्का गुनगुना हो जाए तब इससे अपने बालों की मालिश करे। ऐसा करने से आपके बाल मुलायम भी होंगे

बालों को घना कैसे करें? बालों को घना करने के 10 घरेलू उपाय अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर  क्लिक करें?