देश में ऐसे बहुत से गरीब परिवार हैं, जिनकी रोजी रोटी तक मुश्किल से चलती है। ऐसे परिवारों में बेटियों के विवाह के समय मुश्किल खड़ी होती है, क्योंकि पिता बहुत अधिक खर्च कर पाने की स्थिति में नहीं होते।

रस्में ऐसी होती हैं कि न चाहते हुए भी परिवार के मुखिया को खर्च करना ही होता है। ऐसे में कई लोग कर्ज लेकर भी बेटी का विवाह संपन्न कराते हैं। बाद में बेशक कर्ज चुकाते हुए उनके जीवन के बाकी साल कर्ज चुकाते हुए निकल जाते हैं।

मां-बाप को बेटी की शादी के लिए ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े और बेटी के विवाह में सहायता हो सके, इसके लिए केंद्र सरकार एक नई योजना लेकर आई है।

इसे प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना का नाम दिया गया है। आज इस पोस्ट में हम आपको इसी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जैसे कि यह योजना क्या है? उसका उद्देश्य क्या है?

प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी के लिए सहायता का प्रावधान किया गया है। सरकार की ओर से बीपीएल श्रेणी के परिवारों की दो बेटियों के लिए 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद की जाएगी।

शर्त यह है कि योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए मुखिया की आय सालाना 15 हजार से कम हो। यदि आय इससे ज्यादा है तो व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेगा।

दो से अधिक बेटियों के लिए इस योजना के तहत आवेदन नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के तहत दी जा रही इस सहायता राशि से बिटिया के विवाह की तैयारियों में जुटे परिवारों को खासी सहायता मिलेगी।

यह राशि मां-बाप के खाते नहीं, जाएगी बल्कि इस राशि का सीधे बेटी के खाते में डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्र्ांसफर होगा।

प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना का लाभ लेने के लिये नीचे लिंक पर क्लिक करें?