शायद आपने इस कार्ड का नाम सुना हो। क्योंकि इसका अभी टेलीविज़न, न्यूज़ पेपर आदि में काफी प्रचार किया जा रहा है।
लेकिन शायद आपको इसकी पूरी जानकारी नहीं होगी। जैसे Bajaj EMI Fineserve Card कैसे बनवाये? या फिर इस कार्ड का हम इस्तेमाल कहाँ और कैसे कर सकते हैं?
अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो इस लेख को पढ़ने के बाद आपको इसकी पूरी जानकारी मिलने वाली है।
बजाज फिनसर्व एक EMI कार्ड है। जिसका उपयोग करके हम अपनी किसी भी खरीदे गए प्रोडक्ट के दाम को कुछ चरणों मे भुगतान कर सकते हैं।
मतलब की यह कार्ड किसी भी प्रोडक्ट के दाम को EMI ( Equated Monthly Installment) में बदल देता है।
जिसका का सीधा मतलब है कि आप समान की कीमत को छोटी छोटी किश्तों में दे सकतें हैं। जिसका कोई एक्स्ट्रा पैसा या ब्याज भी नही देना होता है।
इसे और सरल भाषा मे समझे तो बजाज फिनसर्व एक ऐसा EMI कार्ड है जिसमें कम्पनी हमें मुख्य रूप से 30000 रुपये का लोन देती है।
जिसका उपयोग हम टीवी,मोबाइल,AC, फ्रिज Online Shopping आदि के खरीदने के लिए कर सकतें हैं।
Bajaj Finserv EMI Card के लिए आवेदन करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है। आपको अपने मोबाइल से EMI CARD टाइप करके 56070 नंबर पर भेज देना है।
बजाज फिनसर्व EMI कार्ड के बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?
यहां क्लिक करें?