आप सभी के सामने जब Backlinks की बात आती होगी तो आपका सिर घूम जाता होगा कि Backlinks कैसे बनाए, Backlinks क्या है, सबसे बढ़िया backlinks बनाने के तरीके, Tier Backlinks क्या होती है इन सभी सवालों को सुन कर।
यकीनन हमे यह बहुत बुरा एहसास कराती है जब आपको कोई तरीका नहीं मिलता है इन सभी सवालों को और आपने इन्हें ढूंढने की भी शायद पूरी कोशिश की होगी लेकिन नहीं मिले होंगे।
हम ने यह पोस्ट लिखने से पहले बहुत सारे पेज को चेक किया और जो रिज़ल्ट हमे मिला वह वाकई में बहुत आश्चर्य कर देने वाला था।
PBN का पूरा नाम होता है Private Blog Network यानी के अपने खुद के ब्लॉग्स और बहुत Webmaster ऐसा करते है कि वह अपने खुद के ही Blog से हाई DA वाली Dofollow Backlink बना लेते हैं।
अगर कोई Backlink सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है हमारी वेबसाइट के लिए तो वह Web 2.0 है क्योकि इनकी जो Domain Authority होती है वह बहुत ज़्यादा High होती है।
क्योकि एक तो यह Black Hat SEO के अंदर आता है और दूसरा यह कि जब आप पैसे देकर यह Backlinks बनाते हैं तो वह software का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से आपके ब्लॉग पर खराब Backlinks भी बन जाती है।
तो आप हमेशा से ही Semrush का इस्तेमाल करे और जो उसके अंदर इंडेक्स हुयी किसी दूसरी वेबसाइट की backlinks दिखाए वही से अपनी भी बना ले।
हम आने वाले समय में आपको कुछ ऐसे Backlinks बनाने के सीक्रेट मेथड बताने वाले हैं तो अगर आप वह मेथड भी सीखना चाहते हैं तो हमारे साथ आप ईमेल के ज़रिए जुड जाए और अगर पोस्ट अच्छी लगी हो
Backlinks क्या है अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?