यदि आप भी आर्मी में डाक्टर (doctor in army) बनना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आर्मी में डाक्टर कैसे बन सकते हैं?
यदि आप भी आर्मी में डाक्टर (doctor in army) बनना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आर्मी में डाक्टर कैसे बन सकते हैं?
आर्मी में डाक्टरों की भर्ती किस कोर में होती है?
आर्मी में डाक्टरों की आर्मी मेडिकल कोर (army medical core) में होती है। इसे शार्ट में एएमसी (AMC) भी कहा जाता है। यह देश सेवा के लिए एक बेहतर रास्ता है। जो फ्रंटियर पर सैनिक बनकर अपने देश की सेवा नहीं कर सकता, वह डाक्टर बनकर कर सकता है।
आर्मी में डाक्टर बनने के लिए आपको कौन सी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी?
दोस्तों, सबसे पहले आपको बताते हैं कि आपको आर्मी में भर्ती के लिए कौन सी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। दरअसल, इसके लिए एक युवा को एएफएमसी, पुणे से एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है।
आर्मी में डाक्टरों की भर्ती का क्या तरीका है?
साथियों, आपको जानकारी दे दें कि आर्मी में डाक्टरों की भर्ती परमानेंट कमीशन (permanent commission) यानी पीसी (PC) एवं शार्ट सर्विस कमीशन (short service commission) एसएससी (SSC) के जरिए होती है।
एएफएमसी पुणे में एमबीबीएस प्रवेश की क्या प्रक्रिया है?
मित्रों, अब हम आपको जानकारी देंगे कि एएफएमसी में प्रवेश यानी एडमिशन की क्या प्रक्रिया है? दरअसल, एएफएमसी पुणे के एमबीबीएस कोर्स में दाखिला नीट-यूजी (NEET-UG) के माध्यम से होता है।
एसएससी से डाक्टर भर्ती की पात्रता एवं तरीका क्या है?
इसके लिए न केवल मेडिकल ग्रेजुएट यानी एमबीबीएस, बल्कि पीजी यानी एमडी, एमएस, एमसीएच, डीएम अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
आर्मी में डाक्टर कैसे बनें? योग्यता, कोर्स, जॉब, सैलरी, करियर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें?