जिसकी वजह से अब आंध्र प्रदेश के ऐसे नागरिक जिनके पास रहने अथवा कृषि कार्य करने के लिये जमीन है, वह अपने भूलेख ऑनलाइन मोड में घर बैठे ही देख सकते हैं।
आंध्रप्रदेश सरकार ने Andhra Pradesh Bhulekh khasra Khatauni आदि देखने के लिये एक बहुत ही शानदार और उपयोगी पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल के जरिये भूलेख खसरा खतौनी सहित अन्य सेवाओं का लाभ भी ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है।
आंध्र प्रदेश के Mee Bhoomi पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति बिना कोई शुल्क चुकाये घर बैठे ही मोबाइल अथवा कंप्यूटर की सहायता से Adangleu B-1 प्राप्त किया जा सकता है।
दोस्तों यदि आप अपनी जमीन से संबंधित आंध्र प्रदेश भूलेख ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले आंध्र प्रदेश के राजस्व विभाग द्धारा संचालित Meebhoomi पोर्टल पर जाना होगा।
इस होम पेज पर ठीक ऊपर विभिन्न प्रकार की सेवाओं से संबंधित अनेक विकल्प दिखाई देंगें। आपको इनमें से Your Adangal पर Click करना है। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने पुन: 2 Option दिखाई पड़ेंगें। जिनमें एक से पहला तो “Your Adangal” है तो दूसरा “Village Adangal” से संबंधित होता है।
अब आप यहां Your Adangal पर क्लिक करें।आपके द्धारा क्लिक करते ही एक नया पेज Open होता है। जिसमें आपको कुछ सूचनायें भरनी हैं।
आपको सबसे पहले यहां Survey No. / Account No. / Aadhar No. / Automation Record में से किसी एक विकल्प का चुनाव करना है। हम यहां सर्वे नंबर का चयन कर रहे हैं, आप चाहें तो कोई अन्य विकल्प भी चुन सकते हैं।
आपके द्धारा इतना करते ही आपकी भूमि से संबंधित Andhra Pradesh Bhulekh khasra Khatauni की नकल सामने दिखाई पड़ने लगती है।
Andhra Pradesh Bhulekh khasra Khatauni Online Kaise Check Kare अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?