यदि हां तो आज हम आपको बताएंगे कि अमेजर सेलर कैसे बनें? अमेजन सेलर बनने का सबसे आसान तरीका क्या है? (How to become an Amazon seller? Easiest way to become an Amazon seller)। आइए, शुरू करते हैं।

अमेजन क्या है?

अमेजन एक ई कामर्स साइट है। इसकी स्थापना 1994 में वाल स्ट्रीट हेज फंड एक्जीक्यूटिव जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने की थी। आज इसकी स्थापना के करीब 28 साल हो चुके हैं। आज की तारीख में यह दुनिया की टाप टेन आनलाइन शापिंग साइट्स में से है

अमेजन सेलर क्या होता है?

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि अमेजन सेलर (Amazon seller) अमेजन के साथ मिलकर आनलाइन बिजनेस (online business) करता है। यह कोई व्यक्ति (person), समूह (group) अथवा कोई कंपनी (company) भी हो सकती है।

अमेजन सेलर एकाउंट खोलने के लिए क्या क्या ब्योरा देना आवश्यक है?

आवेदक के बिजनेस का ब्योरा (details of business)। जैसे-बिजनेस का नाम (name), एड्रेस (address), जीएसटीआईएन (GSTin), टैक्स आईडी (tax id) आदि।

रजिस्ट्रेशन के बाद सेलर सामान कैसे बेचता है?

जब कोई व्यक्ति सेलर के रूप में रजिस्ट्रेशन (registration) करा लेता है तो उसे अपने एकाउंट (account) में कई सारे कैटलॉग का आप्शन नजर आता है। इन कैटलॉग में अलग अलग उत्पादों की जानकारी होती है।

अमेजन पर कौन कौन सा सामान बेचा जा सकता है?

मित्रों, अमेजन पर सब कुछ नहीं बेचा जा सकता। खास तौर पर सरकार द्वारा प्रतिबंधित सामग्री (restricted material) अथवा लोगों को नुकसान पहुंचाने वाली चीजें, जो किसी व्यक्ति अथवा वस्तु की सुरक्षा के लिए घातक हों, कतई नहीं बेची जा सकती।

अमेजन सेलर के पास सामान की डिलीवरी के कौन कौन से आप्शन होते हैं?

यह हमने आपको बताया कि सेलर अपना एकाउंट क्रिएट करते वक्त अमेजन ईजी शिप अथवा अपनी खुद की शिपिंग का आप्शन चुन सकता है।

अमेजन सेलर बनने के क्या लाभ हैं?

अमेजन सेलर बनकर अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। प्रोडक्ट की बिक्री के लिए भटकना नहीं होता, बना बनाया कस्टमर बेस मिलता है आदि।

अमेजन सेलर कैसे बनें? अमेजन सेलर बनने का सबसे आसान तरीका अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?