Affiliate Marketing एक इतनी बड़ी फील्ड है की शायद ही कोई इसमें पूरा घुसकर इस से पैसे कमा सकता हो और जितने रूपए आप इस फील्ड से कमा सकते हो उतना और किसी फील्ड से नहीं कमा सकते हो।
यह एक तरह से पूरी की पूरी फील्ड है जिसमे हम किन्ही बड़ी – बड़ी कंपनी के साथ जॉइन हो कर उनके सभी प्रोडक्ट को बिक वाते है और इसके बदले में वह कंपनी उस पूरी अमाउंट की तय की गयी किमत हमे देती है।
सभी अलग – अलग कंपनी हमे अलग – अलग कमिशन देती है और इस पूरी की पूरी प्रक्रिया या इस फील्ड को हम Affiliate Marketing कहते हैं।
अगर Affiliate Marketing मे सबसे ज़्यादा पैसे किसी Niche मे कमाए जा सकते हैं तो वह Technology ही है क्योकि आज मार्केट के अंदर Technology के बहुत सारे प्रोडक्ट है और आप उन्हे promote कर के बहुत अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।
यह भी एक बहुत ही बढ़िया Niche है बहुत ज़्यादा पैसे कमाने के लिए क्योकि Blogging फील्ड के अंदर बहुत सारे प्रोडक्ट्स है।इस मे आप Themes, Plugins, Software, Hosting आदि बहुत सी चीज़ों का एडवर्टाइजिंग कर सकते हो।
यह एक और बहुत बढ़िया Niche है क्योकि इसके अन्दर आप Health से रिलेटीड प्रोडक्ट्स सेल करवा सकते हैं।
Business Niche
Affiliate Marketing शुरू से लेकर अंत तक की पूरी जानकारी। इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।