26 September से Supreme Court फैसले के बाद आधार कार्ड Digital Wallet, Mobile No. और Bank से लिंक करना जरुरी नहीं है। आपने मोबाइल पर बार बार मैसेज आने पर अपना Aadhar Card Paytm Account, Bank Account, मोबाइल नंबर और डिजिटल वॉलेट से लिंक कर लिया होगा।
पर अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आधार कार्ड किसी भी सर्विस से लिंक करवाना जरुरी नहीं है। मतलब अब आप बिना आधार कार्ड Paytm से लिंक करे भी paytm की पूरी सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
वैसे भी जब हम किसी प्राइवेट सर्विस के साथ अपना आधार कार्ड लिंक करते है तो उसमे हमारी पर्सनल डिटेल लीक होने का खतरा रहता है। इसलिए अगर आप paytm से लिंक्ड आधार कार्ड को remove करना चाहते है, तो आप यह पोस्ट पूरी पड़े।
सबसे पहले आपको Paytm के कस्टमर नंबर 0120-4456456 पर कॉल लगाना होगा।कॉल लगाने के बाद आप अपनी भाषा select करे। भाषा सेलेक्ट करने के लिए 1 बटन प्रेस करे।
इसके बाद 2 दबा कर KYC Query Selection में जाये।इसके बाद आपको फिर से 1 press करके query दर्ज करनी होगी।अगर आप किसी और नंबर से लिंक paytm account के बारे में पता लगाना चाहते है,तो आप वह नंबर enter करे।
इसके बाद आपको Paytm app या website का पासवर्ड दर्ज करना होगा।इसके बाद आपको 9 प्रेस करके कस्टमर अधिकारी से बात करनी होगी।अब आपको कस्टमर केयर अधिकारी को आधार कार्ड paytm account से D-Link करने के लिए कहना होगा।
कस्टमर केयर अधिकारी आपका अकाउंट वेरीफाई करने के लिए आपसे जन्मतिथि और Registered Email ID मांगेगा सारी जानकरी देने के बाद आपके Registered Email ID पर एक मेल आएगा जिसमे आपको आधार कार्ड की फोटो अटैच करके भेजनी होगी।
Aadhar Card की फोटो भेजने के बाद आपके पास एक Confirmation के लिए मेल आएगा, जिसपर आपको रिवर्ट करना होगा।
Aadhar Card Paytm से Remove अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?