इन दिनों पर्सनैलिटी (personality) को लेकर लोग बहुत सचेत हैं। पर्सनैलिटी से ही कोई व्यक्ति किसी दूसरे के बारे में अंदाजा लगा लेता है कि अमुक व्यक्ति कैसा होगा।

आपने देखा होगा कि हम कई बार ऐसे व्यक्तित्व के प्रति आकर्षित हो जाते हैं, जिसकी सूरत कोई खास नहीं होती। दरअसल, इसमें केवल सूरत, सीरत ही नहीं, बल्कि व्यक्ति के सारे गुण शामिल होते हैं।

यही वजह है कि आम जीवन में ही नहीं, जब कोई जाॅब के लिए जाता है तो उसका पर्सनैलिटी टेस्ट (personality test) होता है। इसके जरिए व्यक्ति के गुण जांचने की कोशिश की जाती है।

यह देखा जाता है कि व्यक्ति अमुक पद के काबिल है अथवा नहीं। आजकल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट (personality development) के गुर सिखाने वाले कई संस्थान भी खुल गए हैं।

आज इस पोस्ट (post) में हम इस विशय पर विस्तार से चर्चा करेंगे कि पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कैसे करें? (how to develop personality?)। उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आएगी-

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि पर्सनैलिटी क्या होती है (what is personality)। इसको हिंदी में व्यक्तित्व भी पुकारा जाता है। किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व से अर्थ उसके व्यक्तिगत गुणों से लगाया जाता है। जैसे-उसका आचरण, उसका व्यवहार, दूसरों से बातचीत का तरीका, उसका एटीट्यूड (attitude), उसके प्रेजेंटेशन (presentation) का तरीका, आदि।

अब यह सवाल आता है कि पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कैसे करें (how to develop personality?)। इसके कई तरीके हैं। आप घर में ही अच्छी पर्सनैलिटी वाले लोगों का अनुसरण कर अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं।

इंटरनेट (internet) पर यूट्यूब (YouTube) के जरिए पर्सनैलिटी डेवलपमेंट (personality development) के गुर सीख सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप कोई संस्थान ज्वाइन कर सकते हैं, जहां पर्सनैलिटी ग्रूमिंग (personality grooming) की ट्रेनिंग (training) दी जाती हो।

पर्सनैलिटी डेवलपमेंट करने 9 सबसे अच्छे टिप्स जानने के  लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?