39 पैसे का शेयर 78 रुपये का हुआ, सालभर में 1 लाख का निवेश बन गया ₹2 करोड़

39 पैसे का शेयर 78 रुपये का हुआ, सालभर में 1 लाख का निवेश बन गया ₹2 करोड़

आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने सिर्फ एक साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है।

इस शेयर का नाम है- कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Kaiser Corporation)। यह इस साल के संभावित मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger stocks) में से एक हैं।

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर (Kaiser Corporation share price) पिछले एक साल में 20,015.38 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न (Stock Return) दे चुका है।

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर 22 सितंबर 2023 को बीएसई (BSE) पर 39 पैसे प्रति शेयर के स्तर पर थे जो अब सालभर में बढ़कर 78.45 रुपये (11 सितंबर 2023 बीएसई का बंद भाव) पर पहुंच गए।

3 जनवरी 2023 को कंपनी के शेयर 2.92 रुपये पर थे। हालांकि, पिछले एक महीने में यह शेयर 3.71% नुकसान में है। वहीं, पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में इस शेयर में 1.10% की तेजी आई है। 

कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के मुताबिक, अगर किसी निवेशक के इस शेयर में सालभर पहले 39 पैसे के हिसाब से 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अब तक अपने निवेश को बनाए रखता तो आज यह रकम 2 करोड़ रुपये होती।

इसी तरह, इस साल अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 2.92 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाते तो यह रकम आज 26.86 लाख रुपये होती।