यदि आप भी (Helmet na hone par challan) नए भारतीय सड़क कानून के अनुसार हेलमेट का चालान जानना चाह रहे हैं तो आज हम आपको हेलमेट के चालान कितना है 2023 में वही बताएँगे।

हेलमेट का चालान अभी कितना है?

यदि आप 2023 में हेलमेट का चालान जानना चाह रहे हैं तो यह मत सोचिये कि यह पहले के जैसे बस 100 या 200 रुपए ही होगा। आज के समय में इसकी कीमत को बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया गया हैं।

हेलमेट का चालान कटने के कारण

आइए उनके बारे में भी जान लेते हैं ताकि आपको बाद में किसी तरह की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े।

#1. बीआईएस मार्क का ही हो हेलमेट (BIS mark helmet)

आपने कई बार अपने शहर की सडकों पर या रेहड़ी पर हेलमेट बिकते हुए देखे होंगे जो आपको 100 या 200 रुपए में हेलमेट दे देते होंगे। शायद इनमे से कुछ हेलमेट आपके पास भी हो।

#2. हेलमेट की स्ट्रिप ना बंधी हो (Helmet stripe kit)

अब भारतीय अक्सर हर काम में जुगाडू होते हैं। अब हम अपने सिर पर हेलमेट पहन तो लेंगे लेकिन उसकी नीचे की स्ट्रिप ही नही बांधेंगे। ऐसे में हेलमेट पहनने का अर्थ ही क्या हुआ।

#3. टूटा हुआ या ख़राब हेलमेट

अब आप सोच रहे होंगे कि आपके पास तो BIS का रजिस्टर मार्क लगा हुआ हेलमेट भी हैं और आप उसकी स्ट्रिप भी बंद कर लेंगे तो आपका चालान नही कटेगा लेकिन जरा रुकिए और अपने हेलमेट को ध्यान से देखिये।

#4. पीछे वाले का हेलमेट ना पहनना

बहुत से छोटे शहर में या गाँव में रहने वाले लोग इस बात को नही जानते हैं कि जो भी व्यक्ति दोपहिया वाहन चला रहा हैं केवल उसी का हेलमेट पहनना ही अनिवार्य नही होता हैं बल्कि जो उसके पीछे बैठा है उसका भी हेलमेट पहनना उतना ही आवश्यक होता हैं।

गाड़ी का चालान ऑनलाइन कैसे चेक करें?

किसी भी गाड़ी का चालान ऑनलाइन भरने के लिए आपको ई चालान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

चालान जमा न करने पर क्या होता है?

चालान जमा नही करने पर आपके ऊपर भारतीय मोटर वहां अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही हो सकती हैं जिसमें आपको 3 माह से लेकर कई वर्ष का कारावास हो सकता हैं।

हेलमेट का चालान कितना है 2023 में अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर यहाँ क्लिक करें?