आज हम आपको बताएँगे कि आप बारहवीं के बाद क्या क्या कर सकते (12th ke baad kya hota hai) हैं। आइए जाने बारहवीं के बाद क्या किया जाए।

12th में नॉन मेडिकल के बाद करियर कैसे बनाए

सबसे पहले बात करते हैं नॉन मेडिकल लेने वाले छात्रों की। तो यदि आपने अपनी बारहवीं कक्षा को नॉन मेडिकल लेकर अथात फिजिक्स, केमिस्ट्री व गणित विषय लेकर पास किया हैं तो आपके सामने सबसे बड़ा विकल्प होगा इंजिनियर बनना।

बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग करना

अब यदि आप बारहवीं में नॉन मेडिकल में पढ़ाई करने के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कई विकल्प होंगे। इंजीनियरिंग की पढ़ाई को बी टेक अर्थात बैचलर इन टेक्नोलॉजी के नाम से जाना जाता है। यह चार वर्ष की डिग्री होती हैं।

12th में मेडिकल के बाद करियर कैसे बनाए

दरअसल मेडिकल विषय लेने वाले छात्र आगे चलकर अपना भविष्य भी मेडिकल फील्ड में ही बनाना चाहते हैं। अब मेडिकल फील्ड में केवल डॉक्टर बनना ही एक विकल्प नही होता हैं। इसमें अन्य भी कई तरह के विकल्प होते हैं जो आप बन सकते हैं।

बारहवीं के बाद नर्सिंग करना

अब सभी तो डॉक्टर नही बन सकते ना और डॉक्टर अकेला भी सब काम नही कर सकता हैं। यदि हम अस्पताल में जाएंगे तो डॉक्टर तो केवल कुछ एक ही होते हैं जबकि वहां काम करने वालो में मुख्यतया नर्स ही होते हैं।

12th के बाद कॉमर्स में करियर कैसे बनाए

यदि आपने अपनी बारहवीं कक्षा में कॉमर्स ली हुई हैं तो इसका सीधा सा अर्थ होता हैं कि आप आगे चलकर देश की अर्थव्यवथा में प्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले हैं। ज्यादातर बारहवीं कॉमर्स में पास करने वाले छात्र आगे बीकॉम ही करते हैं और उसके बाद आगे की राह चुनते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि उनका मुख्य विकल्प बेकाम ही होता हैं।

बारहवीं के बाद नौकरी करना

अभी तक तो हमने आपको बताया कि बारहवीं के बाद आप किन किन विषयों में अपनी डिग्री ले सकते हैं और पढ़ाई कर सकते हैं। यह आपको किसी स्पेसिफिक फील्ड में काम करने के लिए होगा और उसके लिए 3 से 6 वर्ष की पढ़ाई करनी होगी।

बारहवीं के बाद क्या करें? 12th के बाद कौन कोर्स करें? अधिक जानकारी के  लिंक पर क्लिक करे?