हर जगह स्मार्ट लोगों की मांग है। आखिर स्मार्ट कैसे बना जा सकता है? आज इस पोस्ट में हम आपको स्मार्ट बनने के टिप्स बताएंगे। इन के माध्यम से आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। आइए, शुरू करते हैं-
1. चेहरे पर हमेशा स्माइल बनाए रखें
एक स्मार्ट व्यक्ति हमेशा अपने चहेरे पर स्माइल (smile) रखता है। कोई भी व्यक्ति रोती-बिसूरती चेहरा नहीं देखना चाहता। हर कोई ऐसी शक्ल देखना चाहता है, जिस पर हमेशा मुस्कान यानी स्माइल हो।
2. अपने ड्रेसिंग सेंस पर ध्यान दें
कोई भी व्यक्ति जो आपको नहीं जानता वह आपके कपड़ों से आपके व्यक्तित्व (personality) का अंदाजा लगाता है। आपका ड्रेसिंग सेंस (dressing sense) अच्छा होना चाहिए।
3. किसी को भी कॉपी न करें, ओरिजिनल रहें
आप जैसे हैं, वैसे ही रहें। किसी को भी कापी करने की कोशिश में अपनी ओरिजिनैलिटी (originally) न खोएं। इससे आपका मूल व्यक्तित्व (basic personality) कहीं गुम हो जाता है। जैसे फिल्म स्टार्स की कापी करने वाले कलाकारों को ही ले लीजिए।
4. कोई नया स्किल डेवलप करें
दोस्तों, कुछ ऐसा करने की कोशिश करें, जिससे आपकी पहचान बने। आप ऐसा किसी खास स्किल को डेवलप करके भी कर सकते हैं। जैसे कि मान लीजिए आप किसी कार्यालय में काम करते हैं, तो आप कोई साफ्टवेयर स्किल सीख सकते हैं।
5. त्वरित निर्णय लेने की क्षमता विकसित करें
एक स्मार्ट व्यक्ति प्रत्येक परिस्थिति में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता रखता है। वह परिस्थितियों का तेजी से विश्लेषण (analysis) करने में सक्षम होता है। यदि आप भी स्मार्ट (smart) बनना चाहते हैं तो आपको यह खास गुण अपने भीतर डेवलप करना होगा।
6. पाजिटिव एटीट्यूड अपनाएं
प्रत्येक चीज के दो पहलू होते हैं। सकारात्मक एवं नकारात्मक (positive and negative)। अब यह आपके ऊपर होता है कि आप इसे कैसे लेते हैं। सकारात्मक यानी पाजिटिव अथवा नकारात्मक यानी निगेटिव। हमारी सलाह यह है कि निगेटिव विचारों (negative thoughts) को अपने ऊपर हावी न होने दें।
7. अपने बोलने के अंदाज पर काम करें
यदि आप स्मार्ट बनना चाहते हैं तो आपको अच्छा दिखने और अपने ड्रेंसिंग सेंस पर काम करने के साथ ही अपने बोलने के अंदाज (speaking style) पर भी काम करना होगा।
8. अपनी बाडी लैंग्वेज भी सुधारें
मित्रों, यदि आप स्मार्ट बनना चाहते हैं तो आपको अपने बोलने के अंदाज और ड्रेसिंग सेंस के साथ ही आपको अपनी बाडी लैंग्वेज (body language) को भी सुधारने की बेहद जरूरत है। जैसे-यदि आप किसी इंटरव्यू (interview) में बैठे हैं तो क्रॉस लेग (cross leg) यानी पैर पर पैर रखकर न बैठें।
9. निगेटिव लोगों अपने आप से दूर रखें
बहुत से लोग केवल निगेटिविटी फैलाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी संगत में आए लोग भी उनके इस प्रभाव से स्वयं को बचा नहीं पाते। आपको ऐसे लोगों से दूरी बनाने की सख्त आवश्यकता होगी।
10. अपने आपको चलता फिरता एनसाइक्लोपीडिया बनाने की कोशिश करें
ज्ञान की शक्ति से तो आप सभी परिचित हैं। हर कोई ऐसे व्यक्ति के सानिध्य में रहना चाहता है, जो ज्ञान का भंडार हो। यदि आप भी स्मार्ट बनना चाहते हैं और यह चाहते हैं कि सभी लोग आपके प्रति आकर्षित हों तो इसके लिए आपको अपनी जानकारी को बढ़ाना होगा।
स्मार्ट कैसे बनें? स्मार्ट बनने के 10 टिप्सअधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?