यदि आपके मां बाप डोनेशन देने में सक्षम नहीं और आप अपनी मेहनत के बल पर डाक्टर बनना चाहते हैं तो आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि आप डाक्टर कैसे बन सकते हैं। आइए, शुरू करते हैं-
डाक्टर क्या क्या करता है?
आपको बता दें दोस्तों कि एक डाक्टर ही मरीज के रोग को डायग्नोस (dignos) करने के पश्चात उन्हें दवा प्रेस्क्राइब (prescribe) करता है। आवश्यकता के वक्त सर्जरी (surgery) करता है।
डाक्टर बनने के लिए एक छात्र ने क्या क्या गुण होने चाहिए?
दोस्तों, अब हम बताएंगे कि यदि आप डाक्टर बनना चाहते हैं तो आपके भीतर कौन कौन से गुण होने चाहिए। ये इस प्रकार से हैं-
1. संवेदनशील होना (sensitive)-
यह डाक्टर बनने के लिए सबसे आवश्यक गुण है। यदि एक छात्र संवेदनशील (sensitive) है तभी वह अन्य मरीजों के दुख दर्द को महसूस कर सकता है। यदि उसमें यह गुण नहीं तो इसका अर्थ है कि वह डाक्टरी के पेशे में फिट नहीं होगा।
2. धैर्यवान प्रकृति (patience)-
एक डाक्टर का धैर्यवान होना भी बहुत जरूरी है। कई जांच लंबी चलती हैं। इसके अलावा आपरेशन की प्रक्रिया भी लंबी चलने वाली होती है। ऐसे में वह व्यक्ति सफल नहीं हो सकता, जिसमें धैर्य (patience) की कमी हो।
3. त्वरित निर्णय लेने की क्षमता (quick decision maker)-
एक डाक्टर में त्वरित निर्णय (quick decision) लेने की क्षमता अथवा काबिलियत होना भी बेहद आवश्यक है। कई बार मरीज की जांच (investigation) के बाद उसे बचाने के लिए आपरेशन संबंधी (operation related) निर्णय इसी प्रकार के निर्णयों में शामिल हैं।
डाक्टर बनने के लिए कौन सी डिग्री जरूरी है?
दोस्तों, अब आपको जानकारी देंगे कि डाक्टर बनने के लिए आपको कौन सी डिग्री लेनी होगी। सामान्य रूप से यह डिग्री कोर्स इस प्रकार से हैं-
एमबीबीएस (MBBS)-
सामान्य रूप से डाक्टर बनने के लिए आपको न्यूनतम एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री हासिल करनी होगी। आपको बता दें दोस्तों कि यह एक साढ़े पांच साल का कोर्स (course) होता है, जिसमें एक साल की इंटर्नशिप (internship) होती है।
बीडीएस (BDS)
बहुत से छात्र इस कोर्स को प्राथमिकता देते हैं तो वहीं बहुत से ऐसे छात्र भी हैं, जो एमबीबीएस में दाखिला न मिलने पर बीडीएस के कार्स का रूख करते हैं। इन कोर्स में प्रवेश भी नीट की रैंकिंग (neet ranking) के आधार पर होता है।
बीएचएमएस (BHMS)
मित्रों, बीएचएमएस की फुल फार्म है बैचलर आफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (bachelor of homeopathic medicine and surgery)। यह एक बेहद पुरानी चिकित्सा पद्धति है।
बहुत आसान तरीके से डाक्टर कैसे बनें? अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?