सबसे पहला काम आपको यह करना है कि आपको 12th पास करनी है उस सब्जेक्ट से जिसके आप अध्यापक (टीचर) बनना है।
यानी कि अगर आप Maths के टीचर बनना चाहते हैं तो आप PCM (Physics, Chemistry और Maths) से 12th करनी होगी।
अगर आपको English, Hindi, Geography आदि का टीचर बनना है तो फिर आपको Arts साइड से 12th पास करनी होगी।
अब आपको Graduation पास करनी है यानी कि B.A. (Bachelor Of Arts), B.Sc (Bachelor Of Science) या फिर B.Com (Bachelor Of Commerce) करनी होगी।
यह कोर्स डिपेंड करते हैं कि आपने 12th मे कोन सी साइड आपने ली थी।
अगर आप Science साइड वाले स्टूडेंट्स थे तो फिर आप B.Sc कर सकते हैं। लेकिन अगर आपने Arts साइड से 12th की थी तो आप B.A. कर सकते हैं और कॉमर्स वाले B.Com कर सकते हैं।
जब आप लोगो का Graduation Complete हो जाए तो आपको अब B.ED या फिर B.T.C. का कोर्स करना होगा क्योकि यही दोनों कोर्स की मदद से आप एक टीचर बन सकते हैं क्योकि लगभग सभी Teacher Requirement के लिए यह डिग्री मांगते हैं।
अपना कॉन्फिडेंस बढ़ाये। इसके लिए आप अपने कॉलेज में होने वाले प्रोग्राम में हिस्सा लीजिये जिससे की आपका कॉन्फिडेंस बढ़ जाये।
गवर्नमेंट टीचर कैसे बने? इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।