एक बार एक कंपनी के बॉस को लगा कि ऑफिस मे रिज़ल्ट क्यु नहीं मिल रहा है मेरे ऑफिस के लोग काम क्यु नहीं कर रहे हैं। उसके दिमाग मे एक तरकीब आया।
उसने अपने ऑफिस के नोटिस बोर्ड पर एक पेपर चिपका दिया जिसपर लिखा था कल शाम जो आपसे बहुत नफरत करता था जिसके वजह से आपकी ग्रोथ रुकी हुई थी उनका निधन हो गया। हम आपको बुलाते है ताकि आखिरी बार आप उन्हे देख सके।
जैसे जैसे लोग ये पढते जा रहे थे समझ नहीं पा रहे थे कि हुआ क्या है।वो सोच रहे थे कि अच्छा हुआ वो चला गया अब मेरी ग्रोथ को कोई नही रोक सकता। अब मेरी लाइफ मे कुछ अच्छा होगा।
लेकिन अभी भी वो सोच रहे थे कि वो कौन है जिसके वजह से मै पीछे रह गया,करमचारी आते गए एक दूसरे से बाते करते गए,उस हॉल के बाहर जहा मृत शरीर रखा हुई थी भीड़ बढ़ गयी,और इतनी भीड़ बढ़ गयी कि लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे।
बाद मे एक एक करके सभी करमचारी को अंदर बुलाया गयाजहा पर मृत शरीर रखा हुआ था वहा सब इकट्ठा हुएऔर सब उस मृत शरीर को देखके झटके मे पड़ गए,सब एक दूसरे का चेहरा देखने लगे।सबको ऐसा लगा जैसे कि उनकी आत्मा को किसी ने छु लिया हो।
कुकी उस मृत शरीर के रूप मे एक शीशा था और पास मे एक कागज था जिसपर लिखा था आप ही है जिसके वजह से आपकी ग्रोथ रुकी हुई है, आप ही है जो आपकी खुशीयो को रोक रहे हैं।
लाइफ मे हर किसी को लगता है कि कोई है जिसके वजह से मेरी ग्रोथ रुकी हुई है, कोई है जो मुझे खुश नहीं देखना चाहता।कोई है जो मुझसे बहुत ज्यादा नफरत करता है।
आज की कहानी आपको बताएगी कि वो कौन है जिसके वजह से आपकी ग्रोथ रुकी हुई है, ऐसा ही हर इंसान को लगता है, हर ऑफिस मे होता है हर फ़ैमिली मे होता है।
एक ऑफिस अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?