उधार कार्ड क्या होता है?

उधार एक (udhaar card) माइक्रो क्रेडिट एंड इंस्टैंट पर्सनल लोन एप (micro credit and instant personal loan app) है।

             लाभ 

एप के माध्यम से 18+अर्थात 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र छात्राओं को उनकी पढ़ाई अथवा व्यक्तिगत खर्च के लिए आनलाइन लोन (online loan) उपलब्ध कराया जाता है।

      कितना मिलेगा लोन 

आपको स्पष्ट कर दें कि यह भी पर्सनल लोन का ही एक छोटा सा रूप है। इस एप के जरिए 500 रूपये से लेकर 5000 तक का लोन लिया जा सकता है।

लोन राशि कब करनी होगी वापस 

स लोन की चुकौती अवधि (repayment period) की करें तो वह छात्र छात्राओं (students) की सुविधा अनुसार 30 दिन, 60 दिन एवं 90 दिन अर्थात एक माह, दो माह एवं तीन माह रखी गई है।

    लोन का सबसे बड़ा लाभ 

उधार एप से लोन लेने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको छोटे लोन के लिए बैंक के पास चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होती। अधिक कागजी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं होती और मिनटों में लोन पास हो जाता है।

       ब्याज दर 

कोई भी कंपनी हो अथवा व्यक्ति वह ब्याज से कमाई करने के उद्देश्य से पैसा लोन पर देता है। अब आप यह अवश्य सोच रहे हैं कि उधार एप से लोन लेने पर कितनी ब्याज दर लगती है? यह 12 प्रतिशत से लेकर 36 प्रतिशत तक हो सकती है।

       कैसे मिलेगा लोन 

लोन लेने के लिए सबसे पहले उधार एप (udhaar app) डाउनलोड करना होगा। इसे बंगलूरू (Bengaluru) की एक कंपनी ने डेवलप (develop) किया है।

उधार कार्ड क्या होता है? उधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा?