पश्चिम बंगाल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें? | How To Apply New West Bengal Ration card

पश्चिम बंगाल सरकार ने भी डिजिटलीकरण को तरफ ध्यान अग्रेषित करते हुए अपने राज्य के नागरिको की बेहतर सुविधा के लिए राशन कार्ड बनवाने की आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। जहां पहले प्रदेस के नागरिकों के लिए राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकार दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे वही आज नागरिक New West Bengal card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

जिसके बारे में आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताने जा रहे है। सो अगर आप पश्चिम बंगाल राज में निवास करते हैं और आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो आज हमारा आर्टिकल आपको पूरा फॉलो करना चाहिए। क्योंकि इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी को फॉलो करके आप आसानी आए पश्चिम बंगाल नया राशन कार्ड हेतु आवेदन कर सकेंगे। तो आइए जानते हैं।

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड क्या है? | WB Ration Card

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें 2

राज्य के गरीब नागरिकों के लिए प्रदेश सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रतिमाह कम मूल्य पर खाद्य सामाग्री जैसे गेहूं, चावल, केरोसीन, तेल, दाल आदि आवंटित करती है। रियायती दरों पर दी जाने वाली यह खाद्य सामाग्री राशन कार्ड नामक दस्तावेज के आधार पर दी जाती है जिसे खाद्य विभाग को तरफ जारी किया जाता है। खाद्य सामाग्री के साथ – साथ यह अन्य कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह काफी उपयोग किया जाता है।

इसलिए WB Ration Card राज्य के हर नागरिक के पास होना जरूरी है। Ration Card आमतौर पर परिवार का जो मुखिया सदस्य होता है उसके नाम जारी किया जाता है। मुखिया के सदस्य के साथ – साथ उसके परिवार के अन्य सभी पात्र सदस्यों के नाम भी शामिल किए जाते है। ताकि परिवार का प्रत्येक व्यक्ति राशन कार्ड की सुविधाओं का लाभ ले सके।

लेकिन दोस्तों अगर आपने अभी तक पश्चिम बंगाल में अपना राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो आपको राशन कार्ड के लिए तुरंत आवेदन कर देना चाहिए ताकि आप राशन कार्ड से जुड़ी सभी सुविधाओं का लाभ आसानी से ले सके बाकी नीचे हमने पश्चिम बंगाल न्यू राशन कार्ड बनवाने की पूरी जानकारी दी है।

आर्टिकल का नाम पश्चिम बंगाल राशन कार्ड
विभाग का नाम पश्चिम बंगाल खाद्य और आपूर्ति विभाग
उद्देश्यसब्सिडी पर
लाभार्थी पश्चिम बंगाल राज्य के निवासी
आवेदन का तरीका ऑनलाइन और ऑफलाइन और ऑनलाइन
साल 2023
आधिकारिक पोर्टलपश्चिम बंगाल सार्वजनिक वितरण प्रणाली
आधिकारिक वेबसाइटwww.wbpds.gov.in

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी पात्रता | Required eligibility for making West Bengal ration card

  • राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति पश्चिम बंगाल का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता लाभार्थी के पास पहले से कोई राशन कार्ड ना हो।
  • अगर आपको शादी हो गयी तो भी अब राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और अगर नहीं हुई है तब भी आप राशन कार्ड के आवेदन कर सकते है।

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड आवेदन करने हेतु कुछ जरूरी दस्तावेज | Some important documents to apply for West Bengal Ration Card

किसी भी दस्तावेज को बनवाने के लिए अन्य कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। ऐसे ही पश्चिम बंगाल नए राशन कार्ड 2023 बनवाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जो कि निम्नलिखित है।

आधार कार्ड

लाभार्थी के पास उसका आधार कार्ड होना जरूरी है क्योंकि वर्तमान समय मे राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य हो गया हैं। इसके अलावा अगर आपका आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक होगा तो आप एक देश एक राशन योजना के अंतर्गत किसी भी राज्य की पीडीएस सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से राशन ले सकते है।

निवास प्रमाण पत्र

पश्चिम बंगाल के स्थाई निवासी हैं और पश्चिम बंगाल में कहां रहते हैं इसका प्रूफ देने के लिए आपके पास आपका अपना निवास प्रमाण पत्र भी होना जरूरी है।

आय प्रमाण पत्र

राशन कार्ड परिवार के मुखिया सदस्य की वार्षिक आय के आधार पर जारी किया जाता है। इसलिए आपके पास आपका आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

बैंक खाता

राशन कार्ड धारकों के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से अक्सर आर्थिक सहायता से संबंधित योजनाएं भी चलाई जाती है। जो कि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है। इसलिए आपके पास आपका बैंक खाता होना भी जरूरी है।

मोबाइल नंबर

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड आवेदन फॉर्म वेरीफाई करने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर भी होना जरूरी है।

पासपोर्ट फ़ोटो

राशन कार्ड आवेदन फॉर्म लगाने के लिए 2 पासपोर्ट फोटो की आवश्यकता होती है जो कि आपके पास होना चाहिए।

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड के प्रकार (Types of West Bengal Ration Card)

खाद्य विभाग की तरफ से मुख्य तीन तरह के राशन कार्ड जारी किए जाते है। जो कि सीधे आवेदकर्ता लाभार्थी की बार्षिक आय पर निर्धारित होते है। बाकी नागरिक को किस तरह का राशन कार्ड जारी किया जाता है। उसके बारे में आप नींचे पढ़ सकते है –

बीपीएल राशन कार्ड

बीपीएल राशन कार्ड जो कि राज्य के गरीब नागरिकों के लिए जारी की जाता है जिनकी वार्षिक आय ₹10000 से कम होती है। BPL Ration Card पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के द्वारा 25 किलो राशन प्रतिमा आवंटित किया जाता है।

एपीएल राशन कार्ड

एपीएल राशन कार्ड राज्य के उन नागरिकों के लिए जारी की जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर अपना जीवन यापन कर रहे हैं या हम कह सकते हैं कि जिनकी वार्षिक आय ₹10000 से अधिक है उनके नाम एपीएल राशन कार्ड जारी जाता है इस राशन कार्ड पर मुख्यता 15 किलो राशन उपलब्ध कराया जाता है।

अंतोदय राशन कार्ड

यह राशन कार्ड और लोगों की जा रही जाता है जिनकी वार्षिक आय का कोई मुख्य साधन नहीं होता है और वह प्रतिदिन की मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते है। अंतोदय राशन कार्ड पर प्रतिमा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत कार्डधारक व्यक्ति को 35 से 40 किलो राशन रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ अन्य कई योजनाओं का लाभ भी सरकार के द्वारा दिया जाता है।

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • पश्चिम राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको CSC केंद्र पर जाना होगा।
  • वहां से सम्बंधित कर्मचारी से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर उसमे मांगे गए दस्तावेज़ो को संगलन करके CSC कर्मचारी के पास जमा कर दें।
  • आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद कर्मचारी के द्वारा पश्चिम बंगाल राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया जाएगा।
  • आवेदन करने के 15 से 20 दिन में राशन कार्ड बन जायेगा।
  • जिसे आप अपने क्षेत्र की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से प्राप्त कर सकते है।

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने जिले में उपस्थित वेस्ट बंगाल के खाद्य विभाग के कार्यालय में जाना होगा।
  • कार्यालय में आपको संबंधित कर्मचारी से पश्चिम बंगाल राशन कार्ड आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • राशन कार्ड आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको इसमें अपनी पूछी गई सभी व्यक्तिगत जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद इस आवेदन के साथ जुड़े दस्तावेजों को संगलन कर के संबंधित कर्मचारी के पास जमा कर दें।
  • आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद आपको संबंधित कर्मचारी के द्वारा आवेदन रसीद मिल जाएगी। जिसकी मदद से आप अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति का पता लगा सकेंगे।

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड एप्लीकेशन की स्थिति कैसे चेक करें?

अगर आप पश्चिम बंगाल न्यू राशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं और अब राशन कार्ड आवेदन फॉर्म की स्थिति को ट्रैक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले पश्चिम बंगाल खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://wbpds.wb.gov.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको दिए गए E – Citizen के सेक्शन में Check Ration Card Application Status के विकल्प पर क्लिक करना है।
पश्चिम बंगाल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें
  • अब आपके आवेदन फॉर्म ट्रैक करने का फॉर्म खुल जाएगा। जिसमे आपको अपने राशन कार्ड ले प्रकार को चुनना है, एप्लीकेशन नंबर एंटर करनी है और नींचे दिए गए box में कैप्चा कोड डाले।
पश्चिम बंगाल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें 1
  • सभी डिटेल भरकर दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके आवेदन।फॉर्म की स्थिति निकलकर आ जायेगी।
Apne Mobile Se New Ration Card List 2018 Me Apna Nam Kaise Dekhe

नया पश्चिम बंगाल राशन कार्ड आवेदन करने पर कितना शुल्क लगेगा?

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड आवेदन करने पर आपको 40 से 60 ररुपये का शुल्क देना होगा।

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड का उपयोग कहाँ – कहाँ कर सकते है?

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड का उपयोग आप अभी दरों पर सामने सार्वजनिक प्रणाली से खाद्य सामग्री प्राप्त करने के साथ-साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कर सकते है।

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड का उद्देश्य?

पश्चिम बंगाल में काफी ऐसे नागरिक है जो अपना भरण-पोषण करने में सक्षम नहीं है इसलिए ऐसे लोगो के लिए पश्चिम बंगाल राशन कार्ड जारी किया जाता है। ताकि वह इसका उपयोग करके कम मूल्य पर राशन खरीद सके और अपना भरण-पोषण कर सके।

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड कैसे बनवाएं?

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड आप कैसे बनवा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने आर्टिकल में ऊपर दे चुके हैं

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने पश्चिम बंगाल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें? से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में जाना है। मैं उम्मीद करता हूं कि अगर आपके पास आपका पश्चिम बंगा राशन कार्ड नहीं था तो आप हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी को फॉलो कर के राशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके होंगे। बाकी अगर आपको पश्चिम बंगाल राशन कार्ड 2023 से जुड़ी किसी अन्य तरह की जानकारी के बारे में जानना है तो कमेंट करके पूछ सकते है। हम जल्द आपके साथ जुड़ने की पूरी कोशिश करेंगे।

2 thoughts on “पश्चिम बंगाल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें? | How To Apply New West Bengal Ration card”

  1. Tanpa meremehkan kartu pemain dengan diberikan casino kepada
    Kamu, sebab casino menawarkan lebih dari yang Anda pikirkan. Jelas tersedia.

    Barangkali tak sekutil dengan gak percaya serta memandang kalau situs judi slot deposit 5rb dana online
    terpercaya 2021 gampang unggul dengan kerap kasih jackpot tersebut
    mustahil. JUDI SLOT ONLINE Dengan Acap KASIH Menang
    CQ9 CQ9 dibangun di dalam tahun 2016 serta rakitan utamanya Daftar Situs Judi
    Slot Online Terpercaya & permainan memancing.

    Reply
  2. • Masukkan username dan password Begitu kamu telah berhasil
    mengunjungi laman situs distributor slot deposit pulsa formal, anda bakal langsung
    siap memperoleh beberapa kolom dengan kudu anda isi sebelum memulai login. •
    Menyerap pada situs judi slot online sah melalui browser
    dalam alat kamu Tips baru untuk memulai daftar akun slot, kalian dapat merasuk terlebih dulu ke laman situs judi slot online sah dengan perantara perangkat apapun yang digunakan, cantik lewat PC maupun mobile device.

    Reply

Leave a Comment

Enable Notifications OK No thanks
On which category would you like to receive?