केरला राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Kerala ration card List And Status

भारत सरकार के द्वारा पूरे देश मे चलाई जा रही राशन कार्ड योजना के अंतर्गत देश के सभी राज्यों के नागरिकों के लिए जारी किया जाने वाला राशन कार्ड काफ़ी महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। जिसे किसी भी राज्य का कोई भी नागरिक बना सकता हैं। लेकिन अभी तक इस महत्वपूर्ण दस्तावेज को बनवाने के लिए नागरिकों को सरकारी कार्यालय में जाना पड़ता था। लेकिन पिछले कुछ समय से देश के सभी राज्य में इसे बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया हैं।

सभी राज्यों की तरह केरला राज्य सरकार ने भी केरला राशन कार्ड आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया हैं। अब केरला नागरिक सरकारी कार्यालय मे बिना समय बर्बाद किए घर बैठे अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन की मदद से kerala Ration Card के लिए आवेदन कर सकते हैं। बाकी राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं? इसके लिए जरूरी दस्तावेज, पात्रता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नींचे इस आर्टिकल में दी गयी हैं। आप केरला राशन कार्ड के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें –

केरला राशन कार्ड क्या है? | What is Kerala Ration Card?

केरला राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

केरला राज्य के नागरिकों की पहचान और ग़रीब नागरिकों के लिए भोजन (खाद्य सामग्री) सुनिचित करने के लिए प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के लिए Civil Supplies Department के द्वारा जारी किया जाने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। जिसके अंतर्गत प्रदेश वासियों के लिए केरला सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत रियायती दरों पर खाद्य सामग्री जैसे गेहूं, चावल, दाल, चना आदि उपलब्ध कराया जाता हैं।

केरला राशन कार्ड परिवार के मुखिया के नाम जारी किया है, जिसमें परिवार के अन्य पात्र सदस्यों के नाम शामिल किए जाते है ताकि प्रदेश सरकार के द्वारा गरीब परिवार के सभी सदस्यों के लिए भोजन की मात्रा सुनिचित की जा सकें। लेकिन अगर आप राशनकार्ड न होने की बजह से राशन कार्ड मिलने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। तो राशन कार्ड लिए आवेदन कर दें। जिसकी जानकारी नींचे दी गयी हैं।

योजना राशन कार्ड योजना
राज्य केरला
विभाग Civil Supplies Department
लाभार्थी केरल नागरिक
वेबसाइट https://civilsupplieskerala.gov.in/

केरला राशन कार्ड के प्रकार – Types Of Kerala Ration Card

केरला राज्य के नागरिकों के लिए Civil Supplies Department kerala के द्वारा 3 प्रकार राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। जो परिवार की बार्षिक आय पर आधारित होते हैं। कौन सा राशन कार्ड किस परिवार को जारी किया जाता हैं उसकी जानकारी आप नींचे पढ़ सकते हैं।

एपीएल राशन कार्ड – APL Ration Card

राज्य में जो लोग अपना जीवन यापन गरीबी रेखा से ऊपर कर रहे हैं या फिर उनकी वार्षिक आय 10,000 से अधिक है तो ऐसे परिवारों के लिए एपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है।

बीपीएल राशन कार्ड -BPL Ration Card

बीपीएल राशन कार्ड गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले या फिर जिनके परिवार की बार्षिक आय 10000 से कम होती उन परिवारों को जारी किया जाता है। इस राशन कार्ड 25 किलो भोजन सामग्री उपलब्ध कराई जाती हैं।

अंतोदय राशन कार्ड – Antoday Ration Card

अंतोदय राशन कार्ड निराश्रित परिवार को जारी किया था जिनकी आय का कोई साधन नहीं होता है। और वह दो वक्त के भोजन को प्राप्त करने में सक्षम नहीं होते हैं।

केरला राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज – Document required for Kerala Ration Card

अगर आप नए केरला राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है। तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी। जो कि निम्लिखित हैं –

  • परिवार के मुखिया सदस्य का आधार कार्ड
  • परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर

केरला राशन कार्ड के लाभ – Benefits of Kerala Ration Card

केरल राशन कार्ड नागरिक आपूर्ति विभाग केरल सरकार के द्वारा जारी किया जाने वाला काफी उपयोगी दस्तावेज़ हैं। जिसके काफ़ी लाभ हैं। नींचे आप केरल राशन कार्ड के लाभ के बारे में पढ़ सकते हैं।

  • केरल राशन कार्ड इस्तेमाल केरल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रतिमाह मिलने वाली खाद्य सामग्री को प्राप्त कर सकते हैं।
  • पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि जरूरी दस्तावेज बनवाने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।
  • बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन के लिए राशन कार्ड उपयोग कर सकते हैं।
  • परिवार में पढ़ने वाले छात्र छात्रवृति के लिए आवेदन करने पर राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

केरला राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? – How to apply Kerala Ration Card online?

अगर आप केरल नागरिक है और अभी तक आपने राशन कार्ड नहीं बनवाया है। तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर दें-

Total Time: 30 minutes

पोर्टल वेबसाइट पर जाएँ

केरला नया राशन कार्ड आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Civil Supplies Department की वेबसाइट पर जाना होगा। आप चाहे तो केरल नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर यहां क्लिक करके के जा सकते हैं।

Ration Card Applicatiom Form पर क्लिक करें

केरला नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर आपको Ration card application Form का option दिखाई देगा। उसके ऊपर क्लिक करें।
केरला राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

नए राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र पर क्लिक करें?

Ration Card Applicatiom Form पर क्लिक करते ही आप वेबसाइट के नए पेज पर आ जाएंगे। इस नए पेज पर आपको राशन कार्ड आवेदन पत्र के विकल्प पर क्लिक करना हैं। जैसे कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।
केरला राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें

अब आपके सामने कह रहे हो राशन कार्ड आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसे आप को डाउनलोड कर लेना है.
केरला राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2

आवेदन फॉर्म प्रिंट करें

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसे आपको प्रिंट करा लेना है।

आवेदन फॉर्म भरें

आवेदन फॉर्म प्रिंट करने के बाद इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी को ध्यानपूर्वक आपको भर लेना है।

दस्तावेज संकलन करें

आवेदन फॉर्म में बोसी की सभी जानकारी को भरने के बाद सुनने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र आदि को संगलन कर लेना है।

फॉर्म सबमिट करें

आवेदन फॉर्म कंप्लीट करने के बाद इस आवेदन फॉर्म को अपने जिले के संबंधित कार्यालय में जमा कर देना हैं। फॉर्म जमा करने के कुछ देर बाद आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी फिर उसके बाद कार्यालय से आपको आवेदन फॉर्म रसीद दे दी जाएगी।

केरला राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म कैसे ट्रैक करें? | How to track Kerala Ration Card Application Form?

केरल राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद राशन आवेदन की स्थिति के बारे में पता करना बेहद जरूरी होता हैं। अगर आप Kerala Ration Card के लिए आवेदन कर चुके हैं। और अब उसकी स्थिति चेक करना चाहते है। तो नींचे स्टेप को फॉलो करें –

  • आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म की स्थिति चेक करने के लिए आपको सबसे पहले केरल नागरिक आपूर्ति विभाग ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Application Status पर Click करना हैं।
Kerala ration card Status
  • Application Form पर क्लिक करते ही आपके सामने Application status का पेज ओपन होगा।
Kerala ration card List And Status
  • इस पेज पर आपको दिए गए box में Application Number Captcha कोड डालकर Submit बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके आवेदन फॉर्म की स्थिति निकलकर आ जाएगी।

केरला राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे चेक करें? | How to check your name in the Kerala Ration Card list?

अगर आपने केरला राशन के लिए आवेदन किया है लेकिन आपका नाम केरल राशन कार्ड सूची में शामिल किया गया है या नही अगर आप यह जानना चाहते है तो बड़ी आसानी से आप Kerala Ration List 2023 को नींचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके चेक कर सकते हैं –

  • केरल राशन कार्ड सूची में नाम देखने के लिए https://etso.civilsupplieskerala.gov.in/ केरल सार्वजनिक वितरण प्रणाली की वेबसाइट पर जाना हैं।
  • वेबसाइट के होमपेज को थोड़ा स्क्रोल करें और Total Card पर क्लिक करें। आप नींचे फ़ोटो देख सकते हैं।
Kerala ration card List
  • Total Card पर क्लिक करते ही यहाँ पर आपको नया पेज मिलेगा जहां पर आपको अपनी District का चुनाव करना हैं।
Kerala ration card List 1
  • अब आपको अपने TSO नाम का चुनाम करना है । जैसा कि आप नींचे फ़ोटो में देख सकते हैं।
Kerala ration card List 2
  • TSO name Select करने के बाद आपको यहाँ पर ARD Number को सेलेक्ट करना हैं।
Kerala ration card List 3
  • ARD को सेलेक्ट करते ही आपके सामने आपका राशन कार्ड नंबर, Owner name अपकल किस टाइप का राशन कार्ड है उसकी जानकारी निकलकर आ जायेगी।
Kerala ration card List 4
  • इस तरह से आप केरल राशन सूची में नाम की जांच कर सकते हैं।

केरला राशन कार्ड आवेदन कैसे करें?

केरल सार्वजनिक वितरण प्रणाली की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर केरल नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Kerala ration card आवेदन के लिए कौन – कौन दस्तावेज होने चाहिए?

Kerala ration card आवेदन करने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक खाता पासबुक, फ़ोटो आदि जैसी दस्तावेज होने चाहिए।

केरला राशन कार्ड की वेबसाइट कौन सी हैं?

केरला राशन कार्ड की वेबसाइट केरल सार्वजनिक वितरण प्रणाली की वेबसाइट https://etso.civilsupplieskerala.gov.in/ हैं। जहां पर राशन कार्ड संबंधित सभी जानकारी जैसे राशन लिस्ट, status आदि देख सकते हैं

क्या अक्षय केंद्र पर केरल राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं?

जी हां, अगर आपको वेबसाइट के जरिये आवेदन करने में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो आप अपने नजदीकी अक्षय केंद्र पर जाकर Kerala Ration card के लिए आवेदन करा सकते हैं।

केरल राशन कार्ड लिस्ट में नाम शामिल ना हो तो क्या करें

अगर आप केरल राशन सूची 2023 में नाम शामिल नही किया गया है तो आप हेल्पलाइन नंबर 011-24608801या फिर संबंधित कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं।

Kerala Ration Card List Kaise Dekhe? केरल राशनकार्ड लिस्ट में अपना नाम देखें

दोस्तो आज के इस लेख में हमने केरला राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Kerala ration card List And Status इसके बारे में पूरी जानकारी दी है । और साथ मे ही केरल के राशन कार्ड के लाभ भी बता दिए है । हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको बहुत पसंद आया होगा । आप इस लेख को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ताकि यह जानकारी और लोगो तक भी पहुंच सके ।

Leave a Comment

Enable Notifications OK No thanks
Which Notifications would you like to receive?